logo-image

प्रवर्तन निदेशालय ने इकबाल मिर्ची के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया

दोनों अपराधियों की पहचान मुंबई निवासी हारून यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा (Ranjeet singh bindra) के रूप में हुई

Updated on: 12 Oct 2019, 03:00 AM

नई दिल्‍ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देश भर में अपराधियों द्वारा जुटाई गई संपत्तियों (चल और अचल) के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की. इसके तहत ईडी ने दिवंगत इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. ये दोनों भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी हैं और 200 करोड़ रुपये के भूमि सौदे में दोनों ने प्रमुख भूमिका निभाई है. दोनों अपराधियों की पहचान मुंबई निवासी हारून यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा (Ranjeet singh bindra) के रूप में हुई.

सूत्रों ने कहा कि बिंद्रा ने जहां भूमि सौदे में बिचौलिए का काम किया, वहीं यूसुफ (Yusuf) ने धन स्थानांतरण किया. मेमन इकबाल (Memon Iqbal) उर्फ इकबाल मिर्ची दर्जनों मामलों में वांछित था, जिसमें हत्या (Murder), हत्या का प्रयास (Attemt to Murder), उगाही (Extortion Money) , ड्रग तस्करी (Drugg Summegling) शामिल हैं.

हालांकि वह 1993 मुंबई सीरियल बम विस्फोट (Bombay Serial Blast) में आरोपी नहीं था. इंटरपोल (Interpole) द्वारा 1994 में रेड कार्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी हुआ था. बम विस्फोट (Bomb Blast) के बाद वह दुबई (Dubai) शिफ्ट हो गया और उसके बाद उसने लंदन (London) को अपना अड्डा बना लिया. वर्ष 2013 में उसका निधन हो गया.