नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर के में आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग होने की खबर है. गुरुवार की सुबह पुलवामा के दालीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है. अभी तक इस एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए हैं जबकि एक जवान के शहीद होने की खबर है. जम्मू एंड कश्मीर में सीआरपीएफ के साथ 182वीं बटालियन और 183वीं बटालियन और आरआर 55 बटालियन के जवान आतंकियों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म. मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान की जा रही है इनमें से एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है
Jammu & Kashmir: An exchange of fire between terrorists and security forces began in Dalipora area of Pulwama earlier this morning. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BW3aFWelN2
— ANI (@ANI) May 16, 2019
इस एनकाउंटर में जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि, एक जवान के भी शहीद होने की खबर है. एनकाउंटर शुरु होने के बाद से इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही एनकाउंटर खत्म हो गया.
RELATED TAG: Jammu And Kashmir, Terrorist Firing On Army, Firing Between Army And Terrorists, Firing In Pulwama, J And K Troops Of 182 Bn, 183 Batalian, Crpf, 55 Rr Along,