logo-image

ED का रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4.62 करोड़ की संपत्ति जब्त की

ईडी ने बीकानेर भूमि घोटाला मामले में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जुड़ी 4.62 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

Updated on: 15 Feb 2019, 08:05 PM

नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से भूमि घोटाला मामले में रॉबर्ट वाड्रा से लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. शुक्रवार यानी आज ईडी ने बीकानेर भूमि घोटाला मामले में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जुड़ी 4.62 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. दिल्ली में प्रवर्तन निदेशाल की पूछताछ के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर में बीकानेर, राजस्थान जमीन सौदों को लेकर पिछले दो दिन पूछताछ ईडी ने की. 

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 72 लाख रुपये में 69.55 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी और उसे एल्लेजेनी फिनलीज को 5.15 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिससे कंपनी को कुल 4.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

एजेंसी ने राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जीवाड़े के आरोपों में दर्ज मामले का संज्ञान लेते हुए धनशोधन अधिनियम 2015 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है.

एजेंसी ने पहले स्काइलाइट को नोटिस जारी किया था, लेकिन एफआईआर में वाड्रा का या उनसे जुड़े किसी कंपनी का नाम नहीं था.

ईडी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि एल्लेजेनी फिनलीज नामक कंपनी किसी वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों में शामिल नहीं थी और इसके ज्यादातर शेयरधारक या तो डमी थे या उनका अस्तित्व ही नहीं था.

इसे भी पढ़ें: इन जवानों ने फिदायीन हमले में दे दी अपनी जान, देखें 40 शहीदों की तस्वीरें

सरकार ने हस्तांतरित किए गए 374.44 हेक्टेयर जमीन का आवंटन रद्द कर दिया था, जब यह पाया गया कि उसे कथित रूप से 'अवैध निजी लोगों' के नाम पर हस्तांतरित किया गया है.

राजस्व अधिकारियों ने शिकायत में कहा था कि बीकानेर के 34 गांवों की सरकारी जमीन, जिसका इस्तेमाल सेना के लिए फाइरिंग रेंज के विस्तार के लिए किया जाना था, उसे भूमाफियाओं ने 'जाली और मनगढंत' दस्तावेज तैयार कर के 'हड़प' लिया.

ईडी को संदेह है कि जाली दस्तावेजों के माध्यम से सस्ते दर पर जमीन खरीदने के इस मामले में भारी मात्रा में धनशोधन किया गया है.

(इनपुट एजेंसी)