logo-image

राजस्थान में अलसुबह लगे भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

राजस्थान के सिकरी जिले में अलसुबह भूकंप के झटकों से लोग डर गए.

Updated on: 17 Mar 2019, 08:20 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के सीकर जिले में अलसुबह भूकंप के झटकों से लोग डर गए. भूकंप से चारों ओर अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर भागने लगे. हालांकि, भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. भूकंप की तीव्रता 4.0 रही.

भारतीय समयानुसार, सीकर के आसपास सुबह करीब 5 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके सिकरी, अलवर के साथ दौसा और भरतपुर में भी महसूस किए गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, उनके घरों के सामान हिलने लगे तो वह बाहर भाग गए.

इसलिए आते हैं भूकंप
पृथ्वी 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है, जिसके नीचे तरल पदार्थ लावा के रूप में है. ये प्लेटें लावे पर तैर रही होती हैं. इनके टकराने से ही भूकंप आते हैं. हर साल ये प्लेट्स करीब 4 से 5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं. इस क्रम में कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं. जिनकी वजह से भूकंप आते हैं.