logo-image

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने देश के इन हिस्सों में ढाहा सर्दी का सितम, पारा शून्य पर पहुंचा

वहीं देश के कई हिस्सों में तापमान शून्य तक चला गया है.

Updated on: 30 Dec 2018, 10:38 AM

नई दिल्ली:

कोहरे और ठंड में बढ़ोत्तरी के चलते पूरे उत्तर भारत में लोग बेहाल हो रहे हैं, पंजाब, हरियाणा,राजस्थान, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर सहित नार्थ इंडिया के कई इलाकों में मौसम की मार से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. देखा जाए तो देश में शीत ऋतु की चारों तरफ लहर छाई हुई है. लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं देश के कई हिस्सों में तापमान शून्य तक चला गया है. बात करें यदि कोलकाता की तो यहां अधिकत्म तापमान 11.9 और न्यूनतम पारा शून्य दर्ज किया गया. भोपाल में अधिकत्म तापमान 6.8 और न्यूनतम शून्य है. चंडीगढ़ में अधिकत्म तापमान 4.4 और न्यूनतम शू्न्य दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: राज्‍य में सबसे ठंडा रहा खजुराहो, इस स्‍तर तक लुढ़का पारा

वहीं पिछले दिनों हुई बर्फबारी का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. कड़ाके की सर्दी ने मैदानी इलाकों को ठिठुरा दिया है. करीब 2 सप्ताह से दिन हर सुबह कोहरे की चादर में लिपटकर आ रही है. इसी के साथ सर्दी भी दिन ब दिन बढ़ गई है. यह सर्दी पूरे राजस्थान को ठिठुरा रही है. अब पर्यटन नगरी में पर्यटकों ने कहना शुरू कर दिया है कि हम तो जयपुर में हैं, मगर एहसास शिमला जैसा हो रहा है.