logo-image

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस हवा से कर रही बात, क्या आप जानते हैं इसका मालिक कौन है?

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का मालिक भारतीय रेलवे ही है. इंडियन रेलवे ने IRCTC को तेजस के टिकिट बेचने और कैटरिंग के लिए किराए पर दिया है

Updated on: 12 Oct 2019, 04:32 PM

नई दिल्ली:

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था. यह देश की पहली ट्रेन है जिसकी लेट होने पर सरकार ने मुआवजा का प्रावधान किया है. तेजस के लेट होने पर यात्रियों को 250 रुपये तक का मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है. मुआवजे के प्रावधान के अनुसार तेजस अगर एक घंटा लेट होती है, तो 100 रुपये और 2 घंटे लेट होती है, तो 250 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन इसके अलावा क्या आपको पता है कि तेजस एक्सप्रेस का मालिक कौन है? तेजस को किसने बनाया? यह ट्रेन किसके हाथों में नियंत्रित है? इसके बारे में आपको बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में उपद्रव के बाद पुलिस लगातार कर रही गश्त, 50 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार

- देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का मालिक भारतीय रेलवे ही है. इंडियन रेलवे ने IRCTC को तेजस के टिकिट बेचने और कैटरिंग के लिए किराए पर दिया है.

- IRCTC की हैसियत एक किराएदार से ज्यादा नहीं है.

- यह ट्रेन भारतीय रेलवे के ट्रैक पर ही चल रही है.

- ट्रेन इंडियन रेलवे के स्टेशनों से ही गुजरेगी और उन्हीं स्टेशन पर रुकेगी.

- इस ट्रेन को इंडियन रेलवे के लोको पायलट और गार्ड चला रहे हैं.

- इंडियन रेलवे के सैक्शन कंट्रौलर और स्टेशन मास्टर ही ट्रेन की पूरी तरह से नियंत्रित करते हैं.

- ट्रेन का बचाव रेलवे का आर. पी. एफ. स्टाफ करेगा.