logo-image

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के भारत दौरे से लेकर डीयू में NSUI की जीत तक, पढें दिन की 5 बड़ी खबरें

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब समय आ गया है कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी टैक्स को कम करने को लेकर भी प्रधान ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।

Updated on: 13 Sep 2017, 10:44 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार के घिरने के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डेली डाइनैमिक प्राइसिंग (रोज कीमत तय करने के तरीके) का बचाव किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल के दामों की हर दिन समीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है जिसके बाद मोदी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। बीते तीन सालों में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा हो चुकी है वहीं जुलाई के बाद से अबतक 7.3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब समय आ गया है कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी टैक्स को कम करने को लेकर भी प्रधान ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।

पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ
पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए बुधवार को यहां पहुंचे। शिंजो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे और दोनों ही नेता महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे। विशेष आदर दिखाते हुए, मोदी व्यक्तिगत रूप से अबे का स्वागत करने के लिए वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां से दोनों नेता ऐतिहासिक साबरमती आश्रम और पुराने शहर की 16वीं शताब्दी की सिदी सैय्यद मस्जिद देखने गए। शिंज़ो आबे और पीएम मोदी 8 किलोमीटर के रोड शो के बाद साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दिए।

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने बुधवार को अपना पक्ष रखा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान द्वारा वियाना संधि उल्लंघन को लेकर अपना लिखित पक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में पेश किया। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। जाधव पर पाकिस्तान ने जासूसी का आरोप लगाया है।

जीत के बाद सोनिया गांधी से मिले एनएसयूआई के सदस्य (फोटो-PTI)
जीत के बाद सोनिया गांधी से मिले एनएसयूआई के सदस्य (फोटो-PTI)

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के बुधवार को आए नतीजों में कांग्रेस संबद्ध छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एबीवीपी ने सचिव व संयुक्त सचिव पदों पर कब्जा जमाया है। एनएसयूआई के रॉकी तुसीद डूसू के नए अध्यक्ष व कुनाल सेहरावत उपाध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं एबीवीपी की महामेधा नागर व उमा शंकर ने क्रमश: सचिव व संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल की है।

फिल्म 'तेरा इंतजार' का पोस्टर
फिल्म 'तेरा इंतजार' का पोस्टर

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म 'तेरा इंतजार' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान के भाई अरबाज खान रोमांस करते हुए नजर आएंगे। सनी ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोगों ने लाइक्स किया है। राजीव वालिया के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के पोस्टर में सनी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं, इसके बैकगाउंड में अरबाज खान नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म सनी और अरबाज की लव स्टोरी पर आधारित है। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।