logo-image

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर इस परियोजना को लेकर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उद्धव सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद आरे मेट्रो शेड के काम पर रोक लगा दी है.'

Updated on: 29 Nov 2019, 11:47 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की नई सरकार ने आरे मेट्रो शेड परियोजना पर फिलहाल रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जैसे ही इस परियोजना पर रोक लगाई है वैसे ही बीजेपी के निशाने पर आ गए. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उद्धव सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद आरे मेट्रो शेड के काम पर रोक लगा दी है.'

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि परियोजना पर रोक लगाना दिखाता है कि राज्य सरकार मुंबई में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए गंभीर नहीं है.'

इसे भी पढ़ें:NCP से होगा उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस का होगा विधानसभा अध्यक्ष: अजित पवार

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया. इसके तुरंत बाद मंत्रालय में कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम नहीं रुकेगा, लेकिन अगले फैसले तक आरे का एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा.

और पढ़ें:मालेगांव धमाका: सुप्रीम कोर्ट दो सप्ताह बाद करेगा प्रज्ञा ठाकुर मामले की सुनवाई

मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे मंत्रालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहली बार मंत्रालय आया हूं. मैंने वरिष्ठ सचिवों के साथ बैठक की और एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि टैक्स देने वाली जनता का पैसा का सही से उपयोग करें. उनके पैसा का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र का पहला मुख्यमंत्री हूं जिनका जन्म मुंबई में हुआ है. मैं मुंबई के विकास के लिए क्या कर सकता हूं ये मेरे दिमाग में चल रहा है. मुंबई का सही विकास मैं कर सकता हूं. क्योंकि मुंबई को मैंने करीबी से देखा है.