logo-image

दिल्लीः द्वारका में घर की छत गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

दिल्ली-एनसीआर में बिल्डिंग गिरने के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक घर की छत गिरने का मामला सामने आया है।

Updated on: 23 Jul 2018, 02:18 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में बिल्डिंग गिरने के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक घर की छत गिरने का मामला सामने आया है।

मामला दिल्ली के द्वारका के पास हर्ष विहार इलाके का है। हर्ष विहार में रात 1 बजे घर की छत अचानक गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो घर के सभी पांचों सदस्य मलबे में दबे हुए थे। उन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुनील (40) और उनकी पत्नी रचना (40) को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उनके बच्चे वैभव (19), गुलशन (16) और गुनगुन (9) घायल हैं और उनकी हालत स्थिर है।

वैभव ने पुलिस को बताया कि रिसाव के कारण छत ढह गई।

आपको बता दें कि रविवार को भी गाज़ियाबाद में निर्माणाधीन एक पांच मंजिला इमारत घाराशायी हो गई। इस हादसे में कुल दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हैं। हालांकि अब भी मलबा हटाया जा रहा है।

एनडीआरएफ की टीम अभी भी राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है, जानकारी के मुताबिक मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

और पढ़ेंः गाजियाबाद में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत धाराशायी, 2 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका