logo-image

Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी सहित 5 की मौत

पत्थरबाजी में DCP सहित 10 पुलिसकर्मी घायल जबकि एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई

Updated on: 25 Feb 2020, 12:06 AM

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. रविवार के बाद सोमवार को भी मौजपुर में तनाव भरा माहौल कायम है. खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम से हमला भी किया है. इस दौरान एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है. सोमवार को यहां फिर से सीएए (CAA) समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प जारी है. पत्थरबाजी में एक पुलिस कर्मी की मौत के बाद 10 पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर है. उपद्रवियों को काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली के करावल नगर में फायरिंग, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में लगाई गई धारा 144

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली हिंसा में डीसीपी अमित शर्मा की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें न्यूरो वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है साथ मे ही उनके 15 पुलिस वाले और एडमिट है- सूत्र

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

तीन दशक से दिल्ली में हू. अपने ही शहर में इतना डर कभी नही लगा. क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूँ आज. ये हमारी प्यारी दिल्ली है. देश की राजधानी है. इसे बचाना ही होगा.- मनीष सिसोदिया 



calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

अब तक दिल्ली की इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों की मौत हो गई है.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली की वायलेट लाइन की मेट्रो बंद की गई.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे चाहे जो भी उकसावे पर संयम और समझ से काम लें : राहुल गांधी 



calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

भजनपुरा के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में कई लड़कियां दंगे फसाद की वजह से फंसी है. शटर तोडकर दुकानों को लूटा जा रहा है.

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

केन्द्रीय अर्धसैनिक बल दिल्ली पुलिस को मुहैया करवा दिए गए हैं जो हालात को काबू करने में मदद कर रहे हैं- MHA

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

एक हजार के आसपास लोगों का इकट्ठा होना कुछ जगहों पर इस बात की ओर इशारा करता है कि सुनियोजित साजिश थी - MHA

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में अब हालात काबू में हैं, एक पुलिसकर्मी के मौत की पुष्टि हुई है- एमएचए

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

प्रारंभिक तौर पर ये जानकारी सामने आ रही है कि जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हुई घटना सुनियोजित साजिश है- सीपी दिल्ली

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है.

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली के शाहबाद इलाके में प्रदर्शन स्थल पर आए और यहां पर बयानबाजी करके गए जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संयम बनाए रखने की बात कही है साथ ही ये भी कहा है कि हम लोग आपके साथ हैं.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जाफराबाद हिंसा ट्रंप दौरे से पहले से ही प्लान की गई थी. ताकि वो उस दौरान ये नाटक कर सकें.- एमएचए

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

दिल्ली के हालातों को देख बेहद चिंतित हूं, सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि ऐ मालिक के बंदों नफ़रत छोड़ मोहब्बत को अपनाओ, किसी भी मसले का हल बातचीत से निकाला जा सकता है. इस प्रदर्शन में हमारा एक पुलिस का जवान भी शहीद हो गया, ईश्वर परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे - हंसराज हंस

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है. वो भी हम सब में से एक थे कृपया हिंसा त्याग दीजिए. इस से किसी का फ़ायदा नहीं. शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा.- अरविंद केजरीवाल 



calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

मेरी बाबारपुर विधानसभा के सभी लोगों के हाथ जोड़कर विनती है कि शांति बनाएं रखें। कुछ लोग जान बूझकर तनाव एवं दहशत का माहौल बनाकर हालात को बिगाड़ना चाहते हैं। मैंने @LtGovDelhi साहब से बात की है उन्होंने आश्वस्त किया है कि तुरंत अतरिक्त पुलिसबल लगाकर शांति बहाल की जा रही है- गोपाल राय



calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

मैंने अभी एलजी से बात की है, उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि अधिक पुलिस तैनाती सुनिश्चित की जा रही है. किसी के द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हिंसा से कोई समाधान नहीं होगा.: सीएम अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

हिंसक विरोधी सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल श्री रतन लाल की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शनों में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है। मैं सभी से शांति बनाए रखने और आग्रह करने का अनुरोध करता हूं- गौतम गंभीर 



calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

सभी दिल्ली वासियों से विनम्र अनुरोध है अपनी खूबसूरत दिल्ली को हिंसा और फ़साद के जाल में न फंसने दें ये वक़्त धैर्य व संयम का परिचय देने का है किसी के भड़काने में न आयें हिंसा किसी समस्या का समाधान नही है. - संजय सिंह 



calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट जिले के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

दिल्ली और खासकर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लोगों से अपील की जाती है. शांति और सद्भाव और किसी भी झूठी अफवाहों पर विश्वास न करना. 

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाकों में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में लोगों से शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए अपील की गई है. 

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पट्रोल पंप में लगाई आग.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

बृजपुरी में प्रदर्शनकारियों ने शुरू किया दंगा-फसाद, दुकानों में लगाई आग लगा दी गई है.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

शहादरा के डीसीपी की गाड़ी में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

DCP शहादरा दिल्ली के प्रदर्शनाकारियों से झड़प के दौरान घायल, पड़पड़गंज मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाए गए.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं - दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल 



calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी है. - दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल.


calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

सीएए के विरोध में दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में हिंसा के बाद 10 पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर.

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

मौजपुर और जाफराबाद में हिंसा और पत्थरबाजी में एक पुलिस कर्मी की मौत.