logo-image

ईवीएम विवाद: चुनाव आयोग ने 12 मई को दिल्ली में बुलाई सर्वदलीय बैठक

कांग्रेस समेंत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम मे गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।

Updated on: 04 May 2017, 12:22 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने 12 मई को ईवीएम मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत मिलने के बाद से ही बसपा सुप्रीमों मायावती, अखिलेश यादव, अरविन्द केजरीवाल, कांग्रेस समेंत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम मे गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।

हालांकि इसके बाद चुनाव आयोग ने साफ कर दिया था कि ईवीएम में ऐसी किसी भी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। लेकिन दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव के बाद सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर से ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।

बता दें कि इससे पहले 29 अप्रैल को चण्डीगढ़ यात्रा के दौरान चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने कहा था, 'चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के गड़बड़ी मुक्त और सुरक्षित होने का भरोसा दिलाने के लिए जल्द ही एक बैठक बुलाएगा। इस बैठक में ईवीएम की ईमानदारी को सवालों के कटघरे में खड़े करने वालों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें- सैनिकों के सिर काटने का मुद्दा: भारत ने कहा- सैनिकों के साथ हुई बर्बरता का हमारे पास है सबूत

जैदी ने कहा कि वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का उपयोग कर आयोग आगामी चुनाव प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए तत्पर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीवीपीएटी के फायदों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा।

बता दें वीवीपैट (VVPAT) एक पर्ची निकलती है, जिसे देख कर मतदाता यह सत्यापित करता है कि ईवीएम में उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है जिसके नाम के आगे का उसने बटन दबाया है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें