logo-image

दिल्ली की कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ जारी किया गैर ज़मानती वारंट

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ फेरा के उल्लंघन के मामले में दिल्ली की एक अदातल ने गैर ज़मानती वारंट जारी किया है।

Updated on: 12 Apr 2017, 01:53 PM

नई दिल्ली:

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ फेरा के उल्लंघन के मामले में दिल्ली की एक अदातल ने गैर ज़मानती वारंट जारी किया है।

लेकिन ये गैर ज़मानती वारंट ओपन एंडेड है जिसका अर्थ कि इसको लागू करने के लिये कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।

ईडी ने आरोप लगाया है कि विजय माल्या ने फेरा के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया है। उन्होंने अपने शराब के प्रमोशन के लिये 10 साल पहले फंड का जिस तरह से प्रबंध किया था उससे फेरा कानून का उल्लंघन हुआ है।

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: शशि थरुर की मदद लेने की ख़बरों का सुषमा स्वराज ने किया खंडन, कहा- मेरे मंत्रालय में काबिल लोगों की कमी नहीं

लंदन की बेनेटन फार्म्यूला लिमिटेड के साथ 1995 में हुई इस डील के मामले में ईडी विजय माल्या से पूछताछ करना चहती थी।

विजय माल्या ने कथित तौर पर 200,000 अमेरिकी डॉलर ब्रिटिश कंपनी का भुगतान किया था। दोनों की डील हुई थी 1996,1997,और 1998 में ब्रिटिश कंपनी किंगफिशर का लोगो फार्म्यूला वन रेस में लंदन और यूरोप के दूसरे देशों में दिखाएगी।

ये भी पढें: EVM विवाद: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, कहा- हम हार का बहाना तलाश रहे हैं (VIDEO)

इस रकम का भुगतान रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की सहमति के बगैर किया गया था जो फेरा के नियमों का उल्लंघन है।

ये भी पढें: MI vs SRH : क्या मुंबई इंडियन्स सनराइजर्स को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएगा?

आसाराम यौन शोषण मामला- सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने को कहा