logo-image

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में नहीं है सुधार, जानें क्या है आज प्रदूषण का स्तर

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मुताबिक पीएम (PM) 2.5 और पीएम (PM) 10 क्रमश: 260 और 261 है.

Updated on: 30 Dec 2018, 08:29 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को भी ' खराब' श्रेणी में बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मुताबिक पीएम (PM) 2.5 और पीएम (PM) 10 क्रमश: 260 और 261 है. राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ सर्दी बढ़ गई है तो दूसरी और प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है.

आपको बता दें कि 100 से 200 तक के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 तक के एक्यूआई को 'खराब', 301 से 400 तक को 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.

Video- Gulmarg: दिसंबर में गुलमर्ग हुआ गुलज़ार, उमड़ी पर्यटकों की भीड़ देखिए