logo-image

डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम अब फरवरी में होगी लॉन्च

डीडीए की इस योजना को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर पर लॉन्च करने की योजना थी लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है।

Updated on: 19 Jan 2017, 09:35 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 12000 हजार फ्लैटों की स्कीम फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। पहले डीडीए की इस योजना को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर पर लॉन्च करने की योजना थी लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है।

डीडीए ने जनवरी में योजना को पेश करने का लक्ष्य रखा था लेकिन नोटबंदी के कारण इसे टाल दिया गया। बताया जा रहा है कि नोटबंदी की वजह से बैंकों से लेन-देन में दिक्कत आ रही थी।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की कमी थी जैसे कि लिंक रोड, स्ट्रीट लाइट नहीं थीं। हम इन मसलों पर भी बात करेंगे। नई स्कीम फरवरी में पेश की जाएगी

ऐप्लिकेशन फॉर्म को लेकर डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि यह ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों, तरीकों से भरे और  जमा किए जा सकते हैं। बता दें कि स्कीम 2014 के तहत पेश किए गए कुल 25,040 फ्लैट्स की कीमत 7 लाख रुपए से लेकर 1.2 करोड़ रुपए थी।