logo-image

दलाई लामा की सेहत में अब सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

सीने में संक्रमण के बाद मंगलवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराए गए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) को अगले दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

Updated on: 10 Apr 2019, 07:24 PM

नई दिल्ली:

सीने में संक्रमण के बाद मंगलवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराए गए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) को अगले दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है और उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कुछ और समय बिताने की उनकी योजना है।

दलाई लामा (Dalai Lama) के निजी सचिव तेनजिन तकल्हा ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि 83 वर्षीय "दलाई लामा ने कल सुबह बैचेनी महसूस होने के बाद धर्मशाला से दिल्ली के लिए उड़ान ली।"

तकल्हा ने कहा, "डॉक्टरों ने उनकी जांच की और सीने में संक्रमण होने का पता चला। उनका इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। दो दिनों में उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।" मैक्स अस्पताल के एक प्रवक्ता ने दलाई लामा के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।