logo-image

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, 54.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हुआ दाम

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत मंगलवार को 54.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई।

Updated on: 01 Mar 2017, 11:25 PM

नई दिल्ली:

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत मंगलवार को 54.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई।

यह सोमवार को दर्ज कीमत 55.36 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से कम है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 28 फरवरी को घटकर 3660.78 रुपये प्रति बैरल हो गया, जबकि 27 फरवरी को यह 3694.17 रुपये प्रति बैरल था।

ये भी पढ़ें: यूएन के मंच पर भारत ने पाकिस्तान को घेरा, कहा- जिसने आतंकी समूह बनाए, वह ‘राक्षस’ अब उसे ही खा रहा है

रुपया 28 फरवरी को कमजोर होकर 66.74 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 27 फरवरी को यह 66.72 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान से मुंबई हमले की जांच और सईद पर मुकदमा चलाने की मांग की