logo-image

Lock Down 10th Day: देश में अबतक कोरोना के कुल 2547 मामले, 62 की मौतः स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल के मुताबिक अब तक देश में 2 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं इनमें से 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 155 लोग इस बीमारी को हराकर यानि की ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.

Updated on: 04 Apr 2020, 01:27 AM

नई दिल्ली:

पूरी दुनिया में मौत का तांडव करने वाले कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी जारी है. देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल ने भारत में भी अपने पांव पसार लिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल के मुताबिक अब तक देश में 2 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं इनमें से 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 155 लोग इस बीमारी को हराकर यानि की ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 235 नए मामले आए हैं. वहीं पीएम मोदी ने देश की जनता को संदेश देते हुए कहा है कि वो कोरोना को हराने के लिए इस जंग में अकेले नहीं है. उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी देशवासी अपने घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट अगले 9 मिनट तक जला कर रखेंगे तब उन्हें ये दिखाई देगा कि कोरोना के खिलाफ जंग में कितने लोग एकसाथ हैं.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना वायरस से अब तक कुल 2547 मामले आ चुके हैं जिनमें से 2322 लोग अभी कोरेंटाइन किए गए हैं जबकि 162 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं वहीं 62 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैंः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय



calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 1 लाख पीपीई, 50000 कोरोना परीक्षण किट और 200 वेंटिलेटर की तत्काल मांग की है.



calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

 


calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया. बाद में नए सिरे से घोषणा की जाएगी.



calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

COVID19 संकट के दौरान अपने वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने आज विभिन्न राज्यों को कुल 17,287.08 करोड़ रुपये जारी किए हैं 



calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के कर्मचारी, जो शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं सबने मिलकर COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए PMCaresFund को 10.40 लाख रुपए दान किए हैं



calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस संक्रमण के102 सकारात्मक मामले सामने आए, उनमें से 100 लोगों ने दिल्ली तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था इसके साथ ही राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 411 तक जा पहुंची है इनमें  364 ने दिल्ली के जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था: बीला राजेश, राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा 



calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

मैं भारत के लोगों के साथ एकजुटता में एक दीया जलाऊंगा. लेकिन प्रधानमंत्री भाषण से मुझे निराशा हुई क्योंकि देश को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं: कांग्रेस सांसद शशि थरूर 



calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

असम में आज 4 और नए पॉजिटिव मामले कोरोना वायरस के आए हैं इनमें से 3 नलबारी से  और एक दक्षिणी सलमारा से हैं ये सभी मामले दिल्ली के निजामुद्दीन से जुड़े हुए हैंः हेमंत बिस्वा शर्मा



calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अब कुल संख्या 75 तक जा पहुंची है  नए मामलों में से चार कश्मीर से हैं जबकि एक जम्मू में प्रकाश में आया था: रोहित कंसल



calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, गृह मंत्रालय और केंद्रीय पुलिस संगठनों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ 6 विधायिका के एक दिन के वेतन (कुल 89 करोड़ रुपये) का योगदान पीएमकेयर्स फंड को कोरोना से लड़ने के लिए समर्पित : होम मंत्री अमित शाह 



calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

हमने 57,000 लोगों को समायोजित करने के लिए 328 राहत केंद्र तैयार किए हैं.  कोई भी इन राहत केंद्रों में आ कर रह सकता है. हम उनका ध्यान रखेंगे: सीएम अरविंद केजरीवाल 



calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में 5 लोगों की जान जा चुकी है इन पांच में से एक व्यक्ति मर्कज से थाः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों के दौरान 91 मामले और बढ़ गए हैं अब कुल मामले बढ़कर 384 मामले हो गए है: सीएम अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल 2020 तक कुल 2,87,704 मास्क और 25,806 लीटर सैनिटाइज़र का उत्पादन किया है. ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और हैंड सैनिटाइज़र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ठेका मजदूरों के लिए भी ये सुनिश्चित किया जा रहा है: रेल मंत्रालय



calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

पंजाब में COVID-19 के मामले 51 तक जा पहुंचे जबकि राज्य में कोरोना वायरस के चलते पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चला गया : राज्य स्वास्थ्य विभाग



calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ कोरोना वायरस को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की



calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्‍तव ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले को लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्य सरकारों को खत लिखा है.



calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

अगर हम तबलीगी जमात से जुड़े केस को देखें तो पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में 647 मामले सामने आए हैं. अंडमान निकोबार, असम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और यूपी में तबलीगी जमात से जुड़े केस आए हैंः लव अग्रवाल

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

अबतक भारत में कोरोना के 2301 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 56 लोगों की मौत हुई हैः लव अग्रवाल

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

तबलीगी जमात की वजह से 14 राज्यों से 647 नए केस, कुल आंकड़ा 2301 पहुंचा: स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत, 30 मार्च के एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत. वो शुगर और हृदय रोग से पीड़त था उसका बेटा दिल्ली गया था और 17 मार्च को विजयवाड़ा लौटा था