logo-image

CoronaVirus Lockdown 11th Day : महाराष्ट्र में जमात से जुड़े 7 नए संक्रमित मिले

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने प्रयासों को तेज करते हुए खास आइसोलेशन वार्ड बनाने की घोषणा की है. तेजी से बढ़ रहे मामले वाले इलाकों में त्वरित जांच शुरू की गयी है. पिछले 24 घंटे में 8,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी. हालांक

Updated on: 04 Apr 2020, 03:34 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने प्रयासों को तेज करते हुए खास आइसोलेशन वार्ड बनाने की घोषणा की है. तेजी से बढ़ रहे मामले वाले इलाकों में त्वरित जांच शुरू की गयी है. पिछले 24 घंटे में 8,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी. हालांकि राज्यों में संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 2902 पार कर गयी है और 68 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र, तेलंगाना और दिल्ली में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े मामलों के कारण यह संख्या बढ़ी है जिसमें हजारों लोग पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा हुए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. ये लोग 14 राज्यों के हैं.

calenderIcon 00:09 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में तब्लीगी जमात से जुडे लोगों में 7 में कोरोना वायरस संक्रमण है. 2 पुणे, 2 पिँपरीचिचवड, 2 अहमदनगर और 1 हिंगोली में हैं. जमात के 1225 में से 1033 से संपर्क हुआ. जमात के 738 को क्वारेनटाईन में रखा गया.

calenderIcon 23:54 (IST)
shareIcon

झुंझुनूं में कोरोना का सोलहवाँ पॉजिटिव मिला है. झुन्झुनू में तबलीगी जमात में शामिल 76 लोगों को चिह्नित कर उनका सैंपल जयपुर भिजवाया गया था. पहले 72 की जांच रिपोर्ट आ चुकी थी. अब शेष चार की रिपोर्ट भी आ गई है. इनमें से एक पॉजीटिव केस और सामने आया है जो मंडावा कस्बे का.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में मरीजों की संख्या हुई 22


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 22. आज 6 नए मरीजों की हुई पुष्टि. ये सभी 6 लोग जमात से जुड़े हुए थे. उत्तराखंड में अब तक 15 जमाती कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. नैनीताल जनपद से 5 मरीजों में कोरोनावायरस पॉजिटिव. हरिद्वार जनपद के रुड़की से 1 मरीज कोरोना पॉजिटव. कल रात तक उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थी 16.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा 'हमारे पास 25,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), 25 लाख एन 95 मास्क और 25 लाख ट्रिपल-लेयर मास्क का स्टॉक है. सरकारी अस्पतालों में, हमारे पास 1500 वेंटिलेटर और अन्य अस्पतालों के लिए 2000 की व्यवस्था है.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में 2902 कोरोना वायरस के मरीज हो गए हैं. इनमें से 68 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 183 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

आगरा के डीएम प्रभू नारायण सिंह ने बताया कि 317 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में 31 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब आगरा में 37 कोरोना वायरस के मरीज हैं.

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री कार्यालय: PM ने देश में #COVID19 की प्रतिक्रिया में की जाने वाली गतिविधियों की योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गठित सशक्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता,उचित क्वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधाओं की समीक्षा की.