logo-image

Corona Virus Lockdown 8th Day: राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में तबलीगी जमात के सदस्य ने की खुदकशी की कोशिश

कोरोना वायरस लॉकडाउन का आज आठवां दिन है लेकिन इससे संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक नहीं लग पा रही है. अबतक इस महामारी से भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 146 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 1397 पहुंच गई है.

Updated on: 01 Apr 2020, 04:40 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस लॉकडाउन(Corona Virus Lockdown) का आज आठवां दिन है लेकिन इससे संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक नहीं लग पा रही है. अबतक इस महामारी से भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 146 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 1397 पहुंच गई है. वहीं WHO के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोविड-19 मामले की संख्या 754, 948 पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 36, 571 हो गई है.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

असम में 8 और COVID19 पॉजिटिव केस पाए गए हैं अब  कुल 13 नए मामले हो गए हैं. सभी 8 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर लौटे थे : हिमंत बिस्वा सरमा



calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के बुलढाना में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव मामला और 14 मुंबई में पाए गए इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़कर 335 जा पहुंची : महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग पीआरओ



calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

दुबई की यात्रा करके आने वाली एक महिला को गया में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद बिहार में कुल मामले बढ़कर 24 तक पहुंच गए हैं. वहीं दिल्ली के तबलीगी जमात में भाग लेने के बाद राज्य में आने वाले 81 भारतीयों और 57 विदेशियों के लिए एक टीम बनाई गई है: प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार



calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई को मानव संसाधन विकास मंत्री ने केवल 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा के आयोजन की सलाह दी है



calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

मर्कज निज़ामुद्दीन के कार्यक्रम में राज्य के 71 लोग शामिल हुए थे जिनमें से 54 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है. अगर किसी ने मर्कज में हिस्सा लिया है तो उसे डरने की जरूरत नहीं है: सीएम ममता बनर्जी



calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में तब्लीगी जमात में शामिल सदस्य ने की खुदकशी की कोशिश के बाद अस्पताल में हड़कंप

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने पीएम केयर्स फंड में प्रत्येक ने 50 हजार रूपयों का दान किया



calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

गृहमंत्रालय ने इस बात पर ध्यान दिया है कि कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन के दौरान इसका उल्लंघन करते हुए पाए गए ऐसे लोगों पर आपदा प्रबंधन नियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया जाएगाः अजय भल्ला केंद्रीय गृह सचिव



calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जो दिल्ली सम्मेलन (मर्कज़) में भाग लेने के बाद हमारी अपील पर 1103 लोग स्वेच्छा से अपने चेकअप के लिए आगे आए हमने उनमें से 658 का परीक्षण किया है : नीला राजेश, तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव



calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर पांडुरंग के पोल ने आज पुलवामा जिले का दौरा किया, ताकि जिला प्रशासन द्वारा COVID -19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की जा सके.



calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर में COVID-19 के 62 मामले हो गए हैं, जिनमें से 58 सक्रिय मामले हैं. वहीं 17041 लोग सक्रिय निगरानी में हैं: रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर प्रशासन 



calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

केरल में COVID -19 के 24 नए सकारात्मक मामले पाए गए हैं जिनमें कासरगोड में 12, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर में 2 और पलक्कड़ में 2 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही अब राज्य में COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 265 पहुंच गई: पिनारयी विजयन



calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

 

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में Covid19 के 110 नए  मामले आए अब कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 234 जा पहुंची.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

अब तक, बिहार में 23 कोरोनोवायरस केस और 1 मौत: बिहार सीएम नीतीश कुमार



calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

आज सुबह तक दिल्ली में कोरोनावायरस के 120 सकारात्मक मामले सामने आए. अब तक दिल्ली में कुल 766 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भर्ती किया जा चुका है जिनमें से 112 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और बाकी का परीक्षण किया जा रहा है : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल



calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

मर्कज से  निकाले गए 2346 लोगों में से 536 लोग को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है जबकि 1810 लोगों को कोरेंटाइन में रखा गया है : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल



calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली में लगभग 10 लाख गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं हैं. मैं उनसे दिल्ली सरकार की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर राशन कार्ड के लिए आवेदन करने का अनुरोध करता हूं. उन्हें कार्ड नहीं मिलेगा लेकिन हम उन्हें तब तक राशन देंगे जब तक COVID19 मुद्दा कायम रहेगा: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल



calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

मरकज में ऐसे रह रहे थे देश-विदेश से आए तबलीगी जमात के लोग, तोड़ रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम



calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के 2 डॉक्टर  #COVID19 से संक्रमित पाए गए. एक पुरुष डॉक्टर जो COVID-19 यूनिट में तैनात है और एक अन्य डॉक्टर, महिला PG की तीसरी साल की बायोकेमिस्ट्री विभाग की छात्रा है. अधिकारियों के अनुसार उसने विदेश की यात्रा की है.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आश्रय स्थल(प्रवासी मजदूरों के लिए ) में सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  लोक सभा सचिवालय के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की, जिन्होंने COVID19 से लड़ने के लिए अपना एक दिन का वेतन (लगभग 45 लाख रुपए) PMCARES फंड में दान दिया.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के लगभग 1,200 लोग दिल्ली के #NizamuddinMarkaj सभा में शामिल हुए थे, उनमें से कुछ #COVID19 से संक्रमित पाए गए. इनमें से छह की मृत्यु हो गई. पिछले तीन दिनों में जो लोग मरकज़ के लिए दिल्ली गए थे वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए: एटाला राजेंद्र, तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्री

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में देश में लोगों को कोरोना वायरस पर जागरूक करने के लिए पुलिस अनोखे प्रयास करती दिख रही है. कर्नूल में कलाकारों की मदद से पुलिस एक ऐसा ही प्रयास करती नज़र आई. यहां पर पुलिस लोगों को यमराज की मदद से ये संदेश दे रही है कि अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो यमराज आपको ले जाएंगे.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

मरकज़ में जितने भी लोग रोके थे उन्हेंPMकी बात को गंभीरता से लेना चाहिए था, अभी भी जो लोग मरकज़ में थे उन में से बहुत से लोगों को क्वारंटाइन किया गया और बहुत से लोग पॉजिटिव पाए गए. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मरकज़ आए या गए हो,उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचना देना चाहिए:शाहनवाज़ हुसैन

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

अगर कोरोना मरीज़ों की सेवा करते हुए कोई भी कर्मचारी चाहे कोई सफाई कर्मचारी हो, डॉक्टर हो, नर्स हो चाहे सरकारी में हो या प्राइवेट में हो कोरोना की वजह से शहीद होता है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

एक रेलवे पुलिस हेड कांस्टेबल का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें अपने 5 सहकर्मियों के साथ कस्तूरबा अस्पताल, मुंबई में क्वारंटाइन किया गया है. उनके परिवार के 3 लोगों और 8 दूसरे सहकर्मियों को भी क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है: रेलवे अधिकारी  

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली में देश में लॉकडाउन के बीच आज़ादपुर सब्जी मं​डी में आज लोगों की भीड़-भाड़ दिखी. यहां पर लोग आपस में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह ​नज़रअंदाज करते दिखे.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

दिल्ली में देश में लॉकडाउन के बीच आज़ादपुर सब्जी मं​डी में आज लोगों की भीड़-भाड़ दिखी. यहां पर लोग आपस में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह ​नज़रअंदाज करते दिखे.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कोरोना वायरस को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करेंगे.

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

बिहार के86निवासी और57विदेशी जो दिल्ली के मरकज़ सभा में शामिल हुए थे,उन सभी पर नज़र रखी जा रही है. 48लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन में रखा जा चुका है,86बिहार निवासियों में से कुछ राज्य में  नहीं हैं, हम देश के अन्य राज्यों से पता लगा रहे हैं,अन्य राज्यों के टच में हैं: बिहार DGP

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 240 की बढ़त हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1637 हो गई है( इसमें 1466 लोगों को अभी संक्रमण है, 133 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेटिड लोग हैं और 38 मौतें शामिल हैं): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय


 

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

सभी 43 लोग#COVID19 से संक्रमित पाए गए. जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में हिस्सा लेने के बाद आंध्र प्रदेश लौटे: मुख्यमंत्री कार्यालय, आंध्र प्रदेश

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की वजह से 28 मार्च से मजनू-का-टीला गुरुद्वारे में फंसे करीबन 210 लोगों को दिल्ली पुलिस नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट कर रही है.

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  CDS,सेवा प्रमुखों, सचिवों और DPSUs के साथ #COVID19 से निपटने और तैयारियों पर चर्चा पर समीक्षा बैठक की. सशस्त्र बल और MoD किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

दिल्ली के निज़ामुद्दीन की मरकज़ बिल्डिंग को (जहां लॉकडाउन होने के बावजूद धार्मिक आयोजन किया गया) सेनिटाइज किया जा रहा है.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत हुई. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 101 है.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में हिस्सा लेने के बाद पुंछ जिले में पहुंचे दस लोगों की पहचान जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है: रमेश अग्रवाल  SSP जिला पुलिस, पुंछ, जम्मू और कश्मीर

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

CoronavirusLockdown  के दौरान दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आज प्रहलादपुर(रोहिणी ) में जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा.

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

अब तक दिल्ली में 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए 1000 बेड हैं, आने वाले 3-4 दिन में 2000 बेड हो जाएंगे. राजीव गांधी अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जाएंगे और लोकनायक अस्पताल में 2000 बेड तैयार किए जाएंगे: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने अपने पूरे 1 साल का वेतन CM राहत कोष में दान करने का ऐलान किया. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे #COVID19 से लड़ने में राज्य की मदद करने के लिए जो भी संभव हो उसमें अपना योगदान दें : मुख्यमंत्री कार्यालय, कर्नाटक

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में #COVID19 से संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति का आज इंदौर में निधन हो गया.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरकज़ मामले को लेकर लखनऊ में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

गुजरात के CM विजय रूपाणी ने गांधीनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक की.

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है जो निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा (दिल्ली ) में शामिल हुए थे. पटना में 17 और बक्सर में 13 लोगों को हमने ट्रेस किया है और शेष को भी हम ट्रेस कर लेंगे: संजय कुमार, प्रमुख सचिव, बिहार स्वास्थ्य विभाग

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है जो निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा (दिल्ली ) में शामिल हुए थे। पटना में 17 और बक्सर में 13 लोगों को हमने ट्रेस किया है और शेष को भी हम ट्रेस कर लेंगे: संजय कुमार, प्रमुख सचिव, बिहार स्वास्थ्य विभाग

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

चेन्नई में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस ने सज़ा दी.



calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज़ और इसके आसपास का इलाका दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. निज़ामुद्दीन मरकज़ में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई थी जिससे#coronaviruslockdown  का उल्लंघन हुआ और सभा में हिस्सा लेने वालों में कई लोग #COVID19 से संक्रमित पाए गए.

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

मोहम्मद अशरफ का भी नाम निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के FIR में शामिल है. इस जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज करना बाकी है: दिल्ली पुलिस सूत्र 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 8 नए मामलों का पता चला है, अब गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। अभी 3 ही लोग वेंटिलेटर पर हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग 

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के FIR में इन 6 लोगों का नाम शामिल- मौलाना साद, डॉ. ज़ीशान, मुफ्ती शहज़ाद, एम. सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान है। मरकज़ को आज सुबह लगभग 3:30 बजे खाली किया गया. यहां लगभग 2100 लोग थे। इस जगह को खाली करने में 5 दिन लगे: दिल्ली पुलिस सूत्र 

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

सभी लोगों की लिस्ट बनाकर उनके फोन नंबर लेकर पुलिस को दे दिए गए हैं, पुलिस की साइबर सेल इन सबके नंबरों की जांच करेगी और देखेगी कि ये किस-किस से मिले हैं, किस से मिल रहे हैं: मरकज़ मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

2361 लोगों को वहां निकाला गया, इनमें से 617 को अस्पताल ले जाया गया बाकी को ​क्वारंटाइन किया गया है। ये 617 वो लोग हैं जिनमें किसी तरह के लक्षण हैं: मरकज़ मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

अहमदनगर में 34 लोगों का पता लगाया गया. इसमें 29 विदेशी शामिल थे, जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए थे. इन 29 विदेशियों में से 14 के नतीज़े आए हैं, 2 #COVID19 से संक्रमति पाए गए और  3 लोग जो उनके संपर्क में आए उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया: अहमदनगर कलेक्टर

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

हमें जानकारी मिली है कि दिल्ली (मरकज़) में प्रार्थना करने वाले 62 इंडोनेशियाई और मलेशियाई नागरिकों ने  कर्नाटक का भी दौरा किया था।हमने ऐसे12लोगों का पता लगाया है,उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया. गृह विभाग मामले की आगे जांच करेगा: बी. श्रीरामुलु,कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री 

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

ये शुद्ध रूप से तबलीगी ज़मात का तालिबानी जुर्म है। इस तरह की आपराधिक कृति को किसी भी तरह से ना तो नज़रअंदाज किया जा सकता है ना ही माफ किया जा सकता है.  ये एक अपराधिक लापरवाही है, जानबूझकर इस तरह की चीज़ों को किया गया है: मरकज़ मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

आज 9बजे तक राजस्थान में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया,राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या अभी भी 93है (इसमें इटली के 2नागरिक और ईरान से लाए गए 17लोग शामिल हैं). इन 93लोगों में से 14लोगों का टेस्ट बाद में नेगेटिव आया और 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में देश में लॉकडाउन के बीच कलबुर्गी के सब्जी बाज़ार में लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां पर लोग सोशल डिस्टेंस को पूरी तरह से नज़रअंदाज करते दिखे. कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 101 है.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर पर वाहनों की चेंकिग करती दिल्ली पुलिस. लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को काम पर जाने की अनुमति है.

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon
आज 9बजे तक राजस्थान में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया,राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या अभी भी 93है (इसमें इटली के 2नागरिक और ईरान से लाए गए 17लोग शामिल हैं)।इन 93लोगों में से 14लोगों का टेस्ट बाद में नेगेटिव आया और 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

 
calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर #COVID19 से संक्रमित पाया गया.

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

पुणे से निज़ामुद्दीन मरकज़ में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की कुल संख्या 130 से ज्यादा है, उनमें से कई या तो पुणे में नहीं हैं या फिर उन्हें ट्रेस नहीं किया जा सकता है. उनके लिए तलाश जारी है: नवल किशोर राम, पुणे जिला कलेक्टर

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

पुणे में निज़ामुद्दीन मरकज़ (दिल्ली) मामले को लेकर अब तक 60 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, किसी में भी लक्षण नहीं हैं. सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है, दूसरे लोगों की ट्रेसिंग जारी है: नवल किशोर राम, पुणे जिला कलेक्टर  

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

मुंबई में 16 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और पुणे से 2 और मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है.

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली में अष्टमी (नवरात्रि के आठवें दिन) के दिन झण्डेवाला मंदिर में कुछ ही भक्त बाहर से दर्शन करते नज़र आए. कोरोना वायरस की वजह से झण्डेवाला मंदिर बंद है.



calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

राजस्थान के CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना से उपजे संकट का मुकाबला करने के लिए फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी,कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित रहेगा, जरूरतमंदों को 1500रूपए की अनुग्रह राशि मिलेगी.

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में देश में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह मुंबई के दादर सब्जी मार्केट इलाके में लोगों की भीड़ दिखी. यहां पर लोग सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह से नज़रअंदाज करते दिखे.

calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में #Coronavirus से एक और व्यक्ति ग्रस्त मिला है; व्यक्ति ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. दो व्यक्ति जिसे पहले पॉजिटिव पाया गया था, अब ठीक हो गए हैं. उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राज्य में COVID-19 के 7 सक्रिय मामले मिले हैं: राज्य सरकार

calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

#COVID19 के प्रकोप के बारे में दिल्ली में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिल्ली में विभिन्न पिकेट/बैरिकेड्स पर तैनात पुलिस कर्मियों को संदिग्ध ISIS गुर्गों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है कर्मचारियों को तदनुसार सूचित किया जा सकता है:दिल्ली उप पुलिस आयुक्त(विशेष प्रकोष्ठ)

calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में 23 प्रयोगशालाओं 10 सरकारी और 13 निजी को #COVID19 टेस्ट के लिए ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) द्वारा मंजूरी दी गई है. अंतिम रूप देने से पहले निजी प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र