logo-image

Corona Virus Updates: भारत में COVID-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 600 के पार पहुंची

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलना क्या होता है वो ये 21 दिनों के लिए भूल जाएं. उन्होंने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है जिसका पूरे देश को पालन करना होगा

Updated on: 29 Mar 2022, 01:58 PM

नई दिल्ली:

आने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, लोगों को 21 दिनों तक घर के अंदर ही रहना होगा. हालांकि इस दौरान जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलना क्या होता है वो ये 21 दिनों के लिए भूल जाएं. उन्होंने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है जिसका पूरे देश को पालन करना होगा. वहीं बात करें संक्रमित मरीजों की तो ये आंकड़ा 560 पहुंच गया है जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है. 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो मरीजों को बीमारी से पूरी तरह से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई इस दौरान इन दोनों का टेस्ट निगेटिव आया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने COVID19 के मद्देनजर राहत उपायों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आज एक वीडियो कांफ्रेंस की.

कोरोना वायरस के चलते केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता करेंगे.

भारत में COVID19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 जा पहुंची इनमें से 553 का इलाज चल रहा है जबकि 42 लोगों को घर भेज दिया गया और 10 लोगों की मौत हो गई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से गुजरात के अहमदाबाद में एक 85 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत 

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

Corona Virus से हुई प्रसिद्ध भारतीय मूल के शेफ फ्लायड काडरेज की मौत

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. 

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो मरीजों को बीमारी से पूरी तरह से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई इस दौरान इन दोनों का टेस्ट निगेटिव आया 



calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने COVID19 के मद्देनजर राहत उपायों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आज एक वीडियो कांफ्रेंस की



calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के चलते केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता करेंगे.



calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

भारत में COVID19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 जा पहुंची इनमें से 553 का इलाज चल रहा है जबकि 42 लोगों को घर भेज दिया गया और 10 लोगों की मौत हो गई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय



calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

कोरोनावायरस की वजह से रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल, यात्री रेलगाड़ियों, उपनगरीय ट्रेनों और कोलकाता में 24 घंटे चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के कैंसिलेशन को 14 अप्रैल 2020 तक बढ़ाने का आदेश दे दिया है



calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

महाभारत का युद्ध जीतने में 18 दिनों का समय लगा था, यह युद्ध कोरोना के खिलाफ  पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है इसमें 21 दिन लगेंगे. हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है: पीएम नरेंद्र मोदी



calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

सरकार ने कोरोनोवायरस के बारे में सही जानकारी लेने के लिए व्हाट्सएप के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क का गठन किया है. यदि आपके पास व्हाट्सएप का उपयोग है तो आप संख्या 9013151515 का उपयोग कर सकते हैं: पीएम नरेंद्र मोदी



calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

कई बार लोग उन चीजों पर ध्यान नहीं देता जो महत्वपूर्ण हैं. ऐसा ही भारत में हो रहा है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे तथ्यों को समझें और अफवाहों पर विश्वास न करें. COVID19 अमीर और गरीब के साथ भेदभाव नहीं करता है; यह किसी को भी नहीं बख्शेगा : पीएम मोदी 



calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

आज नवरात्रि का पहला दिन है, आप सभी अनुष्ठान और प्रार्थना करने में व्यस्त होना चाहिए, लेकिन फिर भी आपने इस बातचीत के लिए समय निकाला, मैं आप सभी का आभारी हूं. मैं देवी शैलपुत्री से प्रार्थना करता हूं कि वे हमें कोरोनोवायरस के खिलाफ देश की लड़ाई लड़ने की ताकत दें- पीएम मोदी



calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की वाराणसी के नागरिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद यह उनका यह पहला संबोधन है



calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश: विजयनगरम जिले के लोग जिले के बोब्बिली शहर में सब्जियों के बाजार में खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 



calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: मुंबई में लोग अंधेरी पूर्व में एक किराने की दुकान के बाहर सामाजिक दूरी  का अभ्यास करते हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से COVID19 का मुकाबला करने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की थी 



calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की वजह से ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया 



calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं



calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

श्रीनगर में 28 मार्च से शुरू होगी होम डिलीवरी

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने बताया है कि 1.60 लोगों को
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) राशन की होम डिलीवरी श्रीनगर 28 मार्च से शुरू होगी



calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने की अपने फैसले क समीक्षा

आयोग ने अपने निर्णय की समीक्षा की है और फैसला लिया है कि जिन लोगों को घर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके हाथों अमिट स्याही का इस्तेमाल किया जाएगा. 



calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु सेस कोरोना से संक्रमित मरीजों के 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 4 इंडोनेशियाई नागरिक और उनका ट्रैवल गाइड शामिल है



calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन को देखते हुए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है



calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र, उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही है, हमारा साथ दीजिए- सीएम केजरीवाल

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

दिल्ली में घर-घर सामान पहुंचाएंगे- सीएम केजरीवाल

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

जिनके पास सब्जीवालों, दवाई वालों औऱ दूधवालों के पास आईकार्ड नहीं है, उन्हें हम ईकार्ड जारी करेंगे- सीएम केजरीवाल

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

21 दिनों के लॉकडाउन के तहत किसी भी वजह से घर से बाहर नहीं निकलना है. केवल जरूरी सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं- सीएम केजरीवाल

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

पीम मोदी के नेतृत्व में केंदॅीय कैबिनेट की बैठक जारी है



calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन की घोषण के बाद हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है और सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात है. असम की तस्वीरें



calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है



calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आऱोप में कल कोचिन इंटरनेश्नल ए.रपोर्ट से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया



calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं.  इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है 

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

 इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की बुधवार को पुष्टि हुई. इनमें से किसी भी मरीज ने पिछले दिनों विदेश यात्रा नहीं की थी। यानी वे देश के भीतर ही इस घातक बीमारी की जद में आये हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये मरीजों में शामिल 65 वर्षीय महिला पड़ोसी उज्जैन जिले की रहने वाली है. हालांकि, उसका इलाज इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये चार अन्य मरीज इंदौर के ही अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. इनमें 50 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. ये मरीज शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

पीलीभीत से कोरोना से संक्रमण का एक मामला सामने आया है

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

भारत में कहां कितनी मौतें

बिहार- 1


दिल्ली- 2


हिमाचल प्रदेश-1


कर्नाटक-1


महाराष्ट्र- 2


पंजाब-1


पश्चिम बंगाल-1


तमिलनाडु-1

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आने के बाद न्यूजीलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है. डाइरेक्टर आफ सिविल डिफेंस इमरजेंसी मैनेजमेंट सारा स्टुअर्ट ब्लैक ने कहा क रक्षा मंत्री पीनी हेनारे ने सिविल डिफेंस इमरजेंसी एक्ट 2002 के तहत स्टेट इमरजेंसी लगाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को आए 50 नए मामलों को मिलाकर न्यूजीलैंड में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब 205 हो गई है.

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन को देखते हुए सांगली जिला प्रशासन की तरफ से नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी प्राप्त करने के लिए संपर्क नंबर दिए जा रहे हैं.




 
calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के बीज जरूरत की सभी चीजें लोगों को मिल रही हैं



calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

बिहार से सामने आया मामला

बिहार के एक 29 साल के शख्स को कोरोना से पोजिटिव पायागया है. वह हाल ही में गुजारत से लौटा था. 



calenderIcon 07:44 (IST)
shareIcon

पुणे में 2 हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाए 2 मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है