logo-image

Corona Virus Updates: देश में कोरोना वायरस के 88 नए मामले कुल संख्या 694 जा पहुंची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए दोहराया कि सामाजिक मेल मिलाप से दूरी और घरों में रहना ही कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र कारगर तरीका है.

Updated on: 26 Mar 2020, 11:47 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से फैल रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन के पहले ही दिन यानी बुधवार को कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 612 हो गई है जबकि 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच,प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है और संक्रमितों के इलाज के लिए सैन्य आयुध फैक्टरियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों में 2,000 बेड की व्यवस्था पृथक वार्ड के तहत की है.  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए दोहराया कि सामाजिक मेल मिलाप से दूरी और घरों में रहना ही कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र कारगर तरीका है. उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के संक्रमित करीब एक लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, यह तथ्य रेखांकित करने की जरूरत है.’ मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए बंदी की घोषणा करने के एक दिन बाद कहा, ‘लोगों को इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि यह कितना खतरनाक विषाणु है. यह बीमारी अमीरों और गरीबों में भेद नहीं करती.’

 
calenderIcon 23:45 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र की जेलों में भीड़ को कम करने और COIDID19 का प्रकोप रोकने के लिए लगभग 11,000 दोषियों और अपराधियों, जिन्हें 7 साल या उससे कम की निर्धारित सजा के साथ अपराध के लिए जेल में बंद किया गया था उन्हें पैरोल दिए जाने पर विचार: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख



calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुंबई के कुर्ला टर्मिनस के पास जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया. 



calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

गोवा में COVID19 के 3 व्यक्तियों ने सकारात्मक परीक्षण किया गया. हमने उनके परिवार के सदस्यों सहित सभी को क्वारंटाइन में छोड़ दिया है: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत



calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज G20VirtualSummit के दौरान COVID19 महामारी और इसके मानवीय और आर्थिक निहितार्थों पर समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया के दौरान अन्य G20 नेताओं को संबोधित किया. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी उपस्थित थे.



calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने लॉकडाउन अवधि के दौरान लोगों के लिए भोजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपनी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है. पार्टी ने अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से कहा है कि वे अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने MPLAD फंड का इस्तेमाल अस्पतालों की सुविधाओं के लिए करें



calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

कोरोना के चलते गुजरात में मार्च और अप्रैल के महीनों के लिए बिजली के बिलों का भुगतान करने की अंतिम तिथि, 15 मई तक बढ़ा दी गई है. उद्योगपतियों और दुकानदारों पर अप्रैल के लिए कोई बिजली शुल्क नहीं लगाया जाएगा। उनसे केवल उनके वास्तविक बिजली उपयोग के लिए शुल्क लिया जाएगा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी



calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

आज देश में Coroan Virus के 88 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक ही दिन में सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल मामलों की संख्या 694 जा पहुंची है. 



calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

COVID19 महामारी के मद्देनजर जेलों को खत्म करने के लिए, पंजाब राज्य भर की जेलों से 6000 कैदियों को पैरोल दे रहा है, ये ऐसे कैदी हैं जिन्हें 7 साल से कम जेल की सजा सुनाई गई थी: सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब जेल मंत्री



calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर के पुरा शहर में ऐसे लोगों के हाथों पर 'कोरोना लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं के हाथों पर पुलिस एक मुहर लगाकर छोड़ रही है यह स्याही मिटने में लगभग 15 दिन लगते हैं.



calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में यह निर्णय लिया गया है कि 14 अप्रैल, 2020 के 18:30 बजे (GMT) तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाएं बंद रहेंगी.



calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

हरियाणा में CoronavirusLockdown का उल्लंघन करने पर फतेहाबाद में पुलिस ने एक शादी समारोह की तैयारियां रोक दी हैं और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तथ्यों की जाच कर रही है. 



calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

राजस्थान में पॉजीटिव केस के आंकड़ों में फिर हुई बढ़ोतरी 2 और पॉजिटिव केस आए सामने, 20 पॉजिटिव केस हुए भीलवाडा में

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान के प्रतापगढ़ में लॉकडॉउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, मेढक बनाकर सड़क पर दौड़ाया, देखें वीडियो 



calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर परिवार को 5 किलो चावल / गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, हर परिवार को एक किलो मुफ्त दाल मिलेगी। यह गरीबों के कल्याण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा



calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन, आपूर्ति या वितरण CoronavirusLockdown के दौरान प्रभावित न हो. प्रवासी श्रमिकों को राज्य भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं: पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, एमएचए



calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में 42 ताज़ा कोरोनोवायरस मामले और COVID19 से संबंधित चार मौतें हुई हैं. जबकि कुल मामलों की संख्या 649 जा पहुंची है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय



calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

भारत सरकार COVID19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान लोगों को दवाओं की होम डिलीवरी की अनुमति देगी. जल्दी ही जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन



calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद के लिए 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र



calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच एक 1000 बेड का एक्सक्लूसिव COVID19 हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ है



calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

पश्चिमी दिल्ली में पुलिस जरूरतमंदों को खाना बांटती नजर आई


 



calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

3 महीने के लिए 1 किलोग्राम प्रति माह अतिरिक्त दाल दिया जाएगा. किसान सम्मान निधि की किस्त को तुरंत किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अप्रैल में किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री ने कहा कि 3 महीने के लिए गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. इसके साथ ही अतिरिक्त अनाज के लिए कोई रकम नहीं ली जाएगी

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

कोरोना से लड़ रहे कर्मियों के लिए अलग से बीमा दिया जाएगा. किसानों को फौरन मिलेगी 2 हजार रुपए की मदद- वित्त मंत्री

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

हर व्यक्ति को 5 किलो खाद्दान अलग से फ्री दिया जाएगा- निर्मला सीतारमण

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70लहजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना से संक्रमित एक वृद्ध की मौत की खबर सामने आई है. इसी के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया गया है . सीएम राहत कोष से 100 करोड़  दिए जाएंगे

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

जरूरी सामान वालों को पुलिस तंग नहीं कर सकती है. होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है- सीएम केजरीवाल

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं होंगे. इसे लेकर फैलाई जा रही अफवाह गलत है. - सीएम केजरीवाल

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

जरूरी सामानों की कमी नहीं होगी- सीएम केजरीवाल


 

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

दिल्ली में अब तक 36 केसों की पुष्टी- सीएम केजरीवाल

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लाजपत नगर को सैनटाइज किया जा रहा है



calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

गुजरात से अब कोरोना के 43 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित जिस महिला की मौत हुई, उसकी उम्र 65 साल बताई जा रही है



calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 तक पहुंच गया है



calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 649 पहुंच गया है



calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि डॉक्टर के संपर्क में आए सभई 800 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है.

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 36 पहुंच गया है. सउदी अरब से लौटी महिला के संपर्क में आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर और चार अन्य लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टर की पत्नी और बेटी को कोरोना से संक्रमित पाया गया है



calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में भी एक महिला की मौत हो गई है. रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थी. इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है. इससे पहले गुजरात और कश्मीर में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. श्रीनगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 65 साल के शख्स की मौत हो गई है. सख्स सोपोर का रहने वाला था लेकिन फिलहाल श्रीनगर में रह रहा था. वो डायबटीज का मरीज भी था. 

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में कोरोना का एक मामला सामने आया है जिसके बाद राज्य में कुल मामलो की संख्या बढ़कर 10 हो गई है



calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

गोवा से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए सामने आए हैं

calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

गोवा से कोरोना का पहला मामला सामने आया है

calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस बेवजह बाहर घुूमने वालों पर कड़ी नजर रख रही है



calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

'कोरोना के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है अमेरिका'

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम भारत के साथ एकजुट होकर खड़े हैं. Covid 19 के प्रकोप से निपटने के लिए भआरत के  कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. एक साथ, हम अपने नागरिकों और लोगों को हर जगह सुरक्षित कर सकते हैं: अमेरिकी विदेश विभाग

calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में पुद्दुचेरी के कांग्रेस के एक विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है



calenderIcon 06:36 (IST)
shareIcon

देशव्यापी लॉकडाउन के पहले दिन यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी क्रिकेट खलते हुए नजर आए