logo-image

Corona Virus Highlights: नोएडा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, ‘14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया

Updated on: 21 Mar 2020, 09:37 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम को देश में इस संक्रमण के कुल मामले आईसीएमआर के अनुसार बढ़कर 236 हो गये जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा 223 है. इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, ‘14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया. अब तक संदिग्ध मामलों से से कुल 236 मामलों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

नोएडा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया. एक ही दिन में यह दूसरा केस है.

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

कनिका मामले में एसजीपीजीआई का आरोप. इलाज में सहयोग नहीं कर रहीं कनिका. पेशेंट नहीं स्टार जैसा व्यवहार कर रही हैं कनिका. सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया है. अलग कमरे में हैं. लेकिन फिर भी सुविधाओं से नहीं खुश हैं कनिका. पीजीआई ने आरोप लगाया है कि कनिका का व्यवहार ठीक नहीं है. कनिका कपूर के अस्पताल में नखरें जारी हैं. कनिका की डिमांड से पीजीआई वाले परेशान हो गए हैं.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

सोमवार को दस बजे से शाम 4 बजे दिल्ली मेट्रो भी बंद रहेगी.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

कोरोना के कारण नोएडा में सोमवार को मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

बिहार में 31 तारीख तक सभी सेवाएं बंद की गई.

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पहुंची 310.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य मंत्राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस 


calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के कारण भारत में 300 लोग प्रभावित हुए हैं.

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

नोएडा से कोरोना का एक और मामला सामने आया है. सेक्टर 74 में एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

पंजाब और मध्य प्रदेश की इंटर स्टेट की बसें अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

पूणे में 2 लोग पाए गए कोरोना से संक्रमित

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. अब ये संख्या बढ़कर 271 हो गई है

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे। ये बाजार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक डेयरी, दवाएं, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहेंगी, ताकि लोगों को दिक्कत न हो और उनकी आम जरूरते पूरी होती रहें

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सराय काले खां अंतर-राज्य बस टर्मिनल पर कम भीड़ दिखी, क्योंकि सरकार ने सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सिफारिश की है, ताकि कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सके

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल से कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना वायरस के कहर जारी है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 258 हो गया है



calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 251 हो गया है