logo-image

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2000 के पार, 53 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 235 लोगों के संक्रमित होने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 2,069 हो गई है और 53 लोग मारे गए हैं.

Updated on: 03 Apr 2020, 12:42 AM

दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 235 लोगों के संक्रमित होने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 2,069 हो गई है और 53 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में फिलहाल संक्रमण के 1860 मामले हैं, जबकि 155 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंःतबलीगी जमात के 112 लोगों की सूची मिली, 12 लोगों का पता लगा लिया गया है : नीतीश कुमार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम छह बजे अद्यतन आंकड़े में कहा कि मौत के तीन और मामले सामने आए हैं. एक गुजरात से और दो दिल्ली से. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (13) हुई हैं, इसके बाद गुजरात (सात), मध्यप्रदेश (छह), पंजाब (चार), कर्नाटक (तीन), तेलंगाना (तीन), पश्चिम बंगाल (तीन), दिल्ली (चार), जम्मू कश्मीर (दो), उत्तर प्रदेश (दो) और केरल (दो) हैं. आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के 2,069 मामलों में 55 विदेशी नागरिक भी हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 335, केरल में 265 और तमिलनाडु में 234 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 219 हो गई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के अब तक 113 मामले आए हैं.

यह भी पढ़ेंःगृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन- तबलीगी जमात में शामिल 960 विदेशियों को किया ब्लैकलिस्ट, वीजा भी किया रद्द

इसके अलावा कर्नाटक में 110, मध्य प्रदेश में 99, गुजरात में 87, आंध्र प्रदेश में 86 और जम्मू-कश्मीर में 62 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हो गई जबकि पंजाब में 46, हरियाणा में 43, बिहार में 24, चंडीगढ़ में 16 और लद्दाख में 13 मामले सामने आए हैं.