logo-image

Corona Lockdown 15th day Live Updates: कोरोना वायरस संकट को लेकर PCC अध्यक्षों से 11 अप्रैल को बातचीत करेंगी सोनिया गांधी

महाराष्ट्र में कुल 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है.

Updated on: 08 Apr 2020, 10:57 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Corona Virus (Covid 19)) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल आंकड़ा 4200 के पार पहुंच गया है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखें गए हैं जहां कुल मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में कुल 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गई है. राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से 12 लोगों की मौत होने के साथ ही वायरस संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 64 पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी लोगों की परेशानी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल कुछ दिन पहले नोएडा (NOIDA) सेक्टर आठ में एक शख्स के कोरोना (Corona) संदिग्ध मिलने के चलते मंगलवार शाम के वक्त जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने करीब 240 लोगों को क्वारंटाइन करवा दिया. यह लोग करीब 28 परिवारों से जुड़े बताये जाते हैं. इन सभी को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. पूरे इलाके को सेनेटाइज भी कराया गया है.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

ये सामुदायिक प्रसार(Community spread) को रोकने के लिए किया जा रहा है क्योंकि यहां मामले काफी ज्यादा हैं। इन जिलों में नोएडा, गाजियाबाद, शामली, मेरठ, लखनऊ, आगरा, सहारनपुर शामिल हैं: आर.के. तिवारी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना का लोड काफी हाई है इसलिए प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के निर्देश दिए गए हैं. वहां 100% होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी, वहां केवल स्वास्थ्य विभाग और होम डिलीवरी करने के अलावा कोई और नहीं जाएगा: आर.के. तिवारी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 11 अप्रैल को कोरोना वायरस संकट से संबंधित राहत कार्यों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCC) के अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगी.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

केरल के वायनाड जिले में तीन #COVID19 मरीजों में से दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. विदेश से लौटने के बाद वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

मैं समझ सकता हूं कि लोग घर पर रहकर विभिन्न प्रकार के मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, लोग बोर हो रहे हैं. लेकिन #COVID19 को हराने के लिए घर पर रहने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना वायरस के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट जिसे ESMA या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है: मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हैदराबाद के सुधा कार म्यूजियम ने कोरोना के आकार की कार तैयार की. म्यूजियम मालिक ने कहा कि ये कार आराम से40किमी तक सफर तय कर सकती है. गाड़ी को बनाने में सिर्फ10दिन लगे।मैं चाहता हूं कि इससे लोग जागरूक बनें और लॉकडाउन में घरों के अंदर रहें.



calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

आगरा में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. इस बार एक 67 साल की बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

सभी राजनीतिक दलों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू हो गई है.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

कर्नाटक: मंगलुरु में अग्रिम पंक्ति (फ्रंटलाइन) पर काम करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को फेस शील्ड मास्क दिए गए हैं. कोरोना वायरस से उनको होने वाले खतरे की संभावना को देखते हुए उनको ये खास फेस मास्क दिए गए हैं

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

कल जमात से जुड़े लोगों का कॉन्टैक्ट नंबर पुलिस को दिया गया क्योंकि इनमें से काफी लोग पॉजिटिव पाए गए है तो इससे हमें मदद मिलेगी कि उनके कॉन्टैक्ट में कौन-कौन लोग आए थे. रिपोर्ट आज-कल में आ जाएगी।जमात से जुड़े3000से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है : दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के इंदौर में श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक 49 वर्षीय COVID 19 मरीज़ की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना से कुल 16 लोगों की मौत हो गई है

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

बीकानेर, बांसवाड़ा और जयपुर में 5 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 348 हुई: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली में अब तक कुल 576 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 35 ICU में हैं और 8 वेंटिलेटर पर हैं: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में कुल 35 नई मौतें और 773 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. भारत में Corona virus के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5194 है.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: मुंबई के धारावी में COVID 19 मामलों की संख्या बढ़कर 9 हो गई। इसमें दो और लोग मुकुंद स्लम और धनवाड़ा चॉल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर1018 हो गई है, जबकि64लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई है

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

राज्य में कल शाम 6 बजे से आज सुबह 9 बजे तक 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कृष्णाऔर नेल्लोर से 6-6 और चित्तूर से 3 मामले दर्ज़ किए गए हैं।राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 329 है (इसमें 6को डिस्चार्ज और 4की मौतें शामिल): आंध्र प्रदेश नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस का एएसआई भी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है. बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही उसका टेस्ट किया गया था. 7 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहास, उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है. साथ ही उसके परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

आज सभी राजनीतिक दलों के लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम 11 बजे संबोधित करेंगे..


 
calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

मुंबई के बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह खरीदारी करने आए लोग सामाजिक दूरी को नज़रअंदाज करते दिखे. मंडी में तैनात पुलिस कर्मी लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कराते नज़र आए

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

गुजरात में पुलिस पोस्टर्स के जरिए जागरूकता फैला रही है



calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में करीब 2 हजार लोगों की मौत हो गई है



calenderIcon 06:57 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के 22 और मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल मामलों का आंकड़ा 173 पहुंच गया है