logo-image

Corona Lockdown 13th Day LIVE: अब केवल कोरोना मामलों के लिए इस्तेमाल होंगे जीबी पंत और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बेड

3577 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 83 है. बता दें, दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है

Updated on: 06 Apr 2020, 06:18 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां सबसे ज्यादा 505 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3577 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 83 है. बता दें, दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है. वहीं दूसरी तरफ रविवार की रात 9 बजे पूरा देश कोरोनावायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में एकजुट होकर खड़ा हो उठा. कोविड -19 (COVID-19) से जंग के खिलाफ पीएम मोदी ने देश वासियों से से ये अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद करके अपने छत पर या फिर बॉलकनी में एक दीपक प्रज्जवलित करें यह चाहे दीपक हो, कैंडिल हो या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट हो. पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के बाद ऐसा करने की देशवासियों से अपील की, ताकि आप जब बालकनी या छत पर जाएं और सबके घरों में दीपक जलता हुआ देखने के बाद आप खुद को कोरोना से जंग में अकेला न समझें. पीएम के इस आह्वान को देशवासियों ने सिर माथे पर लेते हुए खूब दीपक जलाए.

 
calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

भारतीय वायु सेना के सार्जेंट जो तबलीगी जमात इवेंट के दौरान निज़ामुद्दीन क्षेत्र में था, उनका प्रारंभिक कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. प्रोटोकॉल के अनुसार उनके अधिक टेस्ट किए जा सकते हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

मोहाली में अब तक कोरोना के कुल 16 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं: के.बी.एस. सिद्धू, पंजाब विशेष मुख्य सचिव

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर गेहूं की खरीद को व्यवस्थित तरीके से करने के लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर लगभग 4000 कर दी है. किसानों को विशिष्ट तिथि पर गेहूं बेचने के लिए पास प्रदान किए जाएंगे: राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा



calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में 12 और #COVID19 मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 163 हो गई(इसमें 4 की मौत और 18 डिस्चार्ज शामिल है ). कोरोना के 12 नए मामलों में से 3 लोगों ने दिल्ली की यात्रा की है: कर्नाटक सरकार

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

असम में पिछले 24 घंटों में कोई #COVID19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है:हिमंत बिस्वा सरमा

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल की मंत्री डॉ शशि पंजा ने गरीब लोगों में खाना और लूडो बांटा. उन्होंने कहा, इतने लंबे समय के लिए घरों में लोगों के लिए मुश्किल है. लूडो उनका समय काटने में मदद करेगा और मोबाइल की लत से भी वदूर रहेंगे



calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रीपरिषद की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी



calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

AAP सांसद संजय सिंह ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को राशन बांटा. उन्होंने कहा, अब तक हम 3500 राशन पैकेट बांट चुके हैं, 5000 पैकेट अभी बांटने हैं. हमारा लक्ष्य 25,000 लोगों को राशन बांटना है. इसमें मेरा सिर्फ एक महीने का वेतन है और बाकी सभी दोस्तों का इसमें योगदान है

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

असम में अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमने अभी तक कुल 2000 लोगों के सैंपल्स का टेस्ट किया है, आज शाम तक 165 सैंपल्स की रिपोर्ट आ जाएगी: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मजलिस पार्क में रह रहें  पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को राशन बांटा

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: मुंबई के कमाठीपुरा में सेक्स वर्कर्स को लॉकडाउन के बीच दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक सेक्स वर्कर-15 दिन हो गए हैं सब धंधा पानी बंद है. ये सारे लोग (NGO) आकर 10दिन से खाना बांट रहे हैं वहीं ले रहे हैं वही खा रहे हैं

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

गुजरात के वडोदरा में 62 वर्षीय महिला की मौत की खबर है. महिला कोरोना से संक्रमित थी और श्रीलंका से लौटी थी



calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के खैरबाद में 8 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस ने होम क्वारंटाइन के आदेशों का उल्लंघन करने पर लगभग 198 FIR दर्ज की हैं. ये FIR न केवल पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायतों के आधार पर दर्ज की गईं, बल्कि फोन ट्रैकिंग के आधार पर भी दर्ज़ की गई हैं: दिल्ली पुलिस

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को MPLAD फंड से 50 लाख रुपये आवंटित किए हैं. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये आवंटित किए थे

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

गुजरात में  कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. 11 अहमदाबाद से, 2 वडोदरा से, पाटन, मेहसाणा और सूरत से 1-1. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 144 हो गई है (इनमें 21 डिस्चार्ज और 11 मौतें शमिल है)

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में  कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस  सामने आए हैं , 19 पिंपरी-चिंचवाड़ से, 11 मुंबई से,  अहमदनगर, सतारा और वसई से 1-1. इसके बाद राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 781 हो गई है.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में एक और कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत की खबर है. मरीज की उम्र 65 साल बताई जा रही है

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

दौसा में दो ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या  5 पहुंच गई है. पॉजिटिव मरीजों के परिजनों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. आज आये दोनों पॉजिटिव मरीजों को जयपुर भिजवाया जा रहा है. यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 305 मामले मिले हैं जिनमें से 159 मामले जमाती के संक्रमित होने के हैं.
जिसमें से 159 जमाती हैं. इसका मतलब कुल पॉजिटिव मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा मामले जमाती है हैं.


 
calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के दौरान आज पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी मोदी कैबिनेट की बैठक.. प्रधानमंत्री आज की बैठक में हालात की समीक्षा करेंगे, इससे पहले जो बैठक पीएम आवास पर होती थी उसमें मोदी के मंत्री एक दूसरे से दूर दूर बैठते थे, लेकिन आज की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कैबिनेट को आज कोरोना पर अपडेट करेंगे

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

एक इंडोनेशियाई नागरिक जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसे वर्तमान में जिले के एक अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है: प्रयागराज जिला प्रशासन

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है: महाराष्ट्र सरकार

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कुल 23 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में और  200 से ज्यादा आइसोलेशन में  हैं. महाराज अग्रेशन हॉस्पिटल में एक डॉक्टर सहित 5 स्टाफ कोरोना पीड़ित।.

calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनकी हालत ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर’’ बताई जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश 61 वर्षीय त्रिपाठी अभी एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की ICU में भर्ती हैं. सूत्रों ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है.