logo-image

Corona Lockdown 12th Day: देश में कोरोना वायरस के कुल 3577 मामले, अब तक 83 की मौत : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

अब तक इस बीमारी से देश के 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रविवार के दिन ही अब तक देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

Updated on: 05 Apr 2020, 11:11 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) की वजह से यह वायरस देश में बहुत तेजी बढ़ने लगा है. रविवार तक कोरोनावायरस (Corona Virus) नामकी महामारी ने अपना दायरा बढ़ाते हुए देश के 3 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपने चंगुल में ले लिया है. वहीं अब तक इस बीमारी से देश के 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रविवार के दिन ही अब तक देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. देशभर में फिलहाल संक्रमित मरीजों के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 30 से 40 फीसदी संख्या उन जमातियों की है जो मरकज में मौजूद थे. 

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट के लिए गई थी 79 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. अब तक नोएडा में 58 मरीज कोरोनावायरस के मिले हैं.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना वायरस के कुल 3577 मामले, पिछले 24 घंटों में 505 नए मामले वहीं अब तक 83 की मौत : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय



calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

5 अप्रैल 2020 की शाम 5 बजे तक कर्नाटक में COVID19 के 151 सकारात्मक मामलों की पुष्टि की गई है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. जबकि राज्य में 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, कर्नाटक



calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में 571 COVID पॉजिटिव केस हैं, जिसमें से 522 लोग दिल्ली तबलीगी जमात के समारोह में शामिल हुए थे: बीला राजेश तमिलनाडु हेल्थ सेक्रेटरी



calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आज रात को 9 बजे ईदगाह में खालिद राशिद फिरंगी महली पीएम मोदी की अपील पर दीप जलाएंगे

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में अब तक कुल 26 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि. देहरादून में पॉजिटिव मरीज 14, पौड़ी में 1, यू एस नगर में 4, नैनीताल में 6, हरिद्वार में 1 तो वहीं 4 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.  होम क्वॉरेंटाइन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन 15217



calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए PM CARES फंड को 38 करोड़ रुपए दान किए



calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

CM योगी सभी जनपदों के धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं. इस बैठक में नोएडा से भी 6 धर्मगुरूओं के साथ कमिश्नर और जिलाधिकारी भी बैठक में मौजूद.

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

पंजाब में आज कोरोना के 3 नए मामले आए इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 68 हो गई जबकि 6 लोगों ने अब तक राज्य में इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी हैः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब



calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

गुरुग्राम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज एक विशेष गीत प्रस्तुत किया जिसमें नागरिकों को COVID19 से संबंधित सावधानियों और जोखिमों के बारे में बताया गया- CRPF



calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

हमने सभी स्वास्थ्य सेवकों, मुख्य सचिवों और डीएम के साथ इस पर चर्चा की है क्योंकि यह प्रमुख मुद्दों में से एक है. हमने उन्हें समझाया है कि हमारे साथ उपलब्ध पीपीई पहले ही केस-लोड के आधार पर राज्यों को तुरंत भेज दिया गया है: लव अग्रवाल




calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

हवा से कोरोना वायरस के फैलने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं: ICMR 



calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

भारत के सभी राज्यों में अबतक 27,661 राहत शिविर और आश्रयगृह बनाए गए हैं इनमें से  23,924 सरकार ने और 3737  गैर-सरकारी संगठनों द्वारा बनाए गए हैं इन आश्रयगृहों में 12.5 लाख लोगों ने शरण ली है : पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सुरक्षा, गृह मंत्रालय



calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

देश भर में 274 जिले अभी तक कोरोनवायरस के कारण प्रभावित हुए हैं: लव अग्रवाल



calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

तबलीगी जमात की वजह से देश में बढ़े कोरोना के मामले, अब तक 3374 केसः लव अग्रवाल

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

कश्मीर डिवीजन में कोरोना वायरस के 14 नए मामले इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कुल 106 मामले आ चुके हैं जिनमें से 82 कश्मीर के और जम्मू के 18 मामले हैं.

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के चलते ओडिशा के भुवनेश्वर की सड़कें वीरान दिखाई दे रही हैं अब तक यहां पर कोरोनावायरस के 21 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.



calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

मुंबई के धारावी में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला और 14 नए केस पाए जाने वाली बात झूठी निकलीः बीएमसी