logo-image

Corona Lockdown 10th Day: पिछले 24 घंटों में नोएडा से एक भी मामला नहीं, हरियाणा से 8 मामले

कोरोना को लेकर देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. निजामुद्दी मामले के बाद से मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है

Updated on: 03 Apr 2020, 06:44 AM

नई दिल्ली:

देश में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना संकमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब ये आंकड़ा 2069 पहुंच गया है जबकि 53 लोगों की मौत हो गई है. मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में फिलहाल संक्रमण के 1860 मामले हैं, जबकि 155 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 235 मामले सामने आए हैं. बता दें, कोरोना को लेकर देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. निजामुद्दी मामले के बाद से मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को कुछ संदेश देंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर देश को संदेश देंगे. पीएम मोदी ने कल यानी गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साछ बैठक की थी. उनका ये ट्वीट उसी बैठक के बाद आया.

 
calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

नोएडा की AgVa हेल्थकेयर प्रोडक्शन कंपनी ने कोरोना वायरस के लिए एक खास वेंटिलेटर COVID-19 वेंटिलेटर तैयार किया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये है. इस वेंटिलेटर का इस्तेमाल घर में होम-क्वारंटाइन के लिए भी किया जा सकता है




 
calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में नोएडा से एक भी मामला सामने नहीं आया है. अब तक गौतम बुद्ध नगर में कोविड के कुल मामलों की संख्या 48 है, जिनमें से 6 ठीक हो गए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

लोक नायक अस्पताल और GB पंत अस्पताल ने ओपीडी सेवाएं बंद की. हालांकि आपात सेवाएं जारी रहेंगी

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

दुनिया भर के विभिन्न देशों के लोगों की संख्या बताते हुए टेंटेटिव लिस्ट दी गई है, जिन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था



calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में 8 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. 13 डिस्चार्ज सहित कोविड के कुल मामलों की संख्या  43 हो गई है. 8 नए मामलों में 5 गुरुग्राम से और 3 नूंह से हैं

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

भोपाल में पुलिसकर्मियों  ने नर्मदा ट्रॉमा सेंटर पर सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया



calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

हसन से तबलीगी ज़मात में शामिल होने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है: आर.गिरीश, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हसन, कर्नाटक


 
calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

दिल्ली की बाटला हाउस और जामिया नगर की मस्जिदें शुक्रवार की नमाज़ के लिए बंद हैं



calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

आज राज्य में 172 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जिनमें से 42 लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था : यूपी सरकार सूत्र


 
calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

आगरा में कोरोनावायरस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आगरा में आज ये संख्या 18 तक पहुंच गई है, इसके अलावा आगरा के ही दो ऐसे डॉक्टर पिता पुत्र मरीज हैं, जिनका गुड़गाव के मेदांता अस्पताल में इलाज हुआ और वंही वो जांच में पोजेटिव पाए गए, जो गुड़गांव के खाते में चले गए. ऐसे में सीएमओ आगरा डॉ मुकेश वत्स ने जनता से अपील की है कि जो भी इन लोगों के संपर्क में आया हो वह खुद आकर प्रशासन को अवगत कराएं, अगर कोई भी छुपाने की कोशिश करता है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, वंही लोगों से अपील है कि वह घर में रहें और अपने आप को सुरक्षित रखें

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में #COVID19 की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न खेलों के 40 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ बैठक कर रहे हैं

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

24 घंटे में अहमदाबाद में सामने आए 7 कोरोना पोसिटिव , कुल संख्या बढ़कर हुई 38. गुजरात मे कुल 95 कोरोना पॉजिटिव. 10 का इलाज हुआ , 8 की मौत

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

भीलवाड़ा में आज दो लोग #COVID19 से संक्रमित पाए गए, 26 पॉजिटिव मामलों में से 17 भीलवाड़ा में मिले. राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 154 है


 
calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

ओडिशा में #COVID19 का पहला पॉजिटिव केस, जो भुवनेश्वर से है उसका कोरोना टेस्ट का नतीज़ा नेगेटिव आया. अब उसे डिस्चार्ज किया जा रहा. राज्य में अब कोरोना वायरस के 3 एक्टिव केस हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस ने द्वारका जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर होम-क्वारंटाइन के मानदंडों/शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 21 FIR दर्ज की हैं। उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना के अबतक 2301 मामले सामने आ चुके हैं दबकि 56 लोगों की मौत हो गई है

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में गए दो और लोगों को बिकानेर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ राजस्थान में 140 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा



calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अब से थोड़ी देर में, सुबह 9 बजे लोगों के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया जाएगा. जरूर देखें



calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

राजस्थान के टोंक से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये लोग उन लोगों के करीबी हैं जिन्होंने तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसी के सात अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 138 पहुंच गई है.

calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

हिमाचल के उना में तमलीगी जमात में शामिल हुए 3 और लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ये लोग मंडी के हैं लेकिन अब नकरोह गांव के एक मस्जिद में रह रहे हैं. सभी गांववालों को क्वारंटाइन किया गया है