logo-image

Corona 3rd Day Lockdown: लॉकडाउन के चलते पलायन कर रहे मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी ने सरकार से की ये अपील

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है

Updated on: 27 Mar 2020, 11:42 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. पुलिस लगातार इस लॉकडाउन को सफल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही और हर इलाके की पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार की शाम उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है,जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि जो 63 लाख स्वयं सहायता समूह इस देश में काम कर रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जो 10 लाख रुपये का लोन मिलता था उसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जा रहा है. ताकि अब वो पहले से ज्यादा काम कर सकें.

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि हमने कई लोगों को देखा है जो दूध के टैंकरों में छिपे हुए थे और अपने गृह राज्य जाने की कोशिश कर रहे थे. कई मुख्यमंत्रियों ने मुझसे अपने राज्य के लोगों का ध्यान रखने का अनुरोध किया है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने स्थान पर रहें, हम उनकी देखभाल करेंगे.



calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

चंडीगढ़ के सेक्टर-30 में रहने वाला 22 साल का युवक कोरोना संक्रमति. दुबई से लौटा था. चंडीगढ़ में अबतक 8 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव.



calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

चंडीगढ़ के डीजीपी ने बताया कि चंडीगढ़ में अभी तक स्थिति सामान्य है नियंत्रण में है. हमें लोगों का सहयोग मिल रहा है. कुछ लोगों के पास सामान कम पहुंचा परन्तु लोगों ने संयम नहीं खोया, यही हमारी जीत है.

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 9 कोविद 19 मामले में से छह का कोई यात्रा इतिहास नहीं है.



calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वर ने कहा, 'नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में सबसे मुख्य कार्य शहर की सफाई और सैनिटाइजेशन का किया जा रहा है. 260 लोगों को दरवाजे पर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति दी गई. 85 दवा की दुकानों और ग्रोसरी दुकानों की सूची बनाई है जो घर पर ही डिलीवरी करेंगे.

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

COVID19: रामायण के बाद अब DD भारती पर होगा महाभारत का प्रसारण

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID19 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेडियो जॉकी  के साथ बातचीत की. 



calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के चलते पलायन कर रहे मजदूरों के प्रियंका गांधी ने सरकार से की अपील ने की सरकार से ये अपील 



calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग पैदल अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. कोई साधन नहीं, भोजन नहीं कोरोना का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर गाँव की ओर धकेल रहा है. मैं सरकार से प्रार्थना करती हूँ कृपया इनकी मदद कीजिए. 



calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

जयपुर के रामगंज में एक पॉजिटिव और मिला. राजस्थान में अब पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या हुई 50

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड -19 वायरस की माइक्रोस्कोप की तस्वीर जारी की. यह केरल में 30 जनवरी की रिपोर्ट में गले की खराश के नमूने से ली गई थी ये तस्वीरें आजेएसआर के नए संस्करण में प्रकाशित हुआ है.



calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली के गाजीपुर-यूपी बॉर्डर से सैकड़ों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही रवाना हुए. 



calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

मुंबई में आज 9 और लोगों को COVID19 पॉजिटिव पाया गया. इनमें से 5 लोगों ने पहले यात्रा की थी जिनमें 4 को नजदीकी संपर्क की वजह से हुआ है इनमें से 6 मुंबई से हैं और 3 बाहर से हैं कुल मिलाकर मुंबई से अब तक कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 86 तक जा पहुंची है: बृहन्मुंबई नगर निगम



calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में आज कोरोना वायरस संक्रमण के आज10 नए सकारात्मक मामले सामने आए, इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 59 हो गई: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव



calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में दैनिक वेतन भोगी, प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों के बीच राशन पैकेट वितरित किए हैं. 



calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

कश्मीर में कोरोना वायरस के दो और सकारात्मक मामले इनमें से दो ने विदेश यात्रा की थी. 



calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को लिखते हैं कि CoronavirusLockdown के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में छात्रावासों और अन्य आवासीय सुविधाओं में रहने वाले छात्रों को बुनियादी आवश्यकताओं और चिकित्सा सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें



calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन को कोरोना संक्रमण, पॉजिटिव आया टेस्ट

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी और स्वच्छता की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. होटल और किराए के आवास सभी COVID19 सावधानियां बरतते हुए खुले और कार्यात्मक रहने चाहिए: पुण्य सलिला श्रीवास्तव



calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

हमने 10,000 वेंटिलेटर प्रदान करने के लिए एक पीएसयू को आदेश दिया है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने भी 1-2 महीनों में 30,000 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया है: लव अग्रवाल



calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों के देशव्यापी बंद की घोषणा के बाद सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को एक परिपत्र जारी किया कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अत्यधिक आग्रह के मामलों की सुनवाई जारी रखेगा.



calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

नागर विमानन महानिदेशालय ने घरेलू उड़ानों पर 14 अप्रैल 2020 तक प्रतिबंध बढ़ाया गया.



calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने COVID19 स्थिति को लेकर बैठक की. बहुत जल्दी ही एलजी अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.



calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के सांग्ली में 12 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं



calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने COVID19 की स्थिति को लेकर बैठक की



calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया



calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon
कर्नाटक से कोरोना से संक्रमित एक और मरीज के मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तुमकरु में 65 साल के एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. इसी के साथ अब मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है. वहीं बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली से ट्रेन से वापस लौटा था. ऐसे में अब उस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है.
calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

नागपुर में तीन लोगों कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है



calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

आज RBI ने हमारी अर्थव्यवस्था को Corona virus के प्रभाव से बचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। घोषणाओं से मध्यम वर्ग और व्यवसायों को मदद मिलेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

अकेले पुणे से अब तक कोरोना से संक्रमण रे 32 मामले सामने आ चुके हैं



calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश से कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है



calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति कहीं चला गया. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

कोरोना के कहर से थर्राया अमेरिका

कोरोना पॉजिटिव मामले में अमेरिका सबसे आगे


कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 85 हजार के पार


अमेरिका में कोरोना से 1200 से ज्यादा लोगों की मौत


17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए


कोरोना पॉजिटिव केस में चीन से आगे निकला अमेरिका

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

अंडमान में कोरोना वायरस से दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है. इस व्यक्ति ने कोरोना से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के साथ यात्रा की थी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है



calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के दौरान हिमाचल में हनुमान आरती में अपने-अपने घरों की बालकनी से शामिल होते लोग



calenderIcon 07:06 (IST)
shareIcon

राजस्थान के भिलवाड़ा में एक सरकारी अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टरों ने गाना गाकर किए हौंसले बुलंद



calenderIcon 07:02 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां लोगो अपनी जान बचाने की चिंता में हो तो वहीं दूसरी इन लड़कियोंं ने इन बेजुबान जानवरों के बारे में सोचा और घरों सेस बाहर निकलकर उन्हें खाना खिलाया