logo-image

दिल्ली की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देगी उद्धव सरकार !

महाराष्ट्र सरकार आवासीय उपयोगकर्ताओं की जिसकी मासिक खपत 100 यूनिट है उन्हें फ्री में बिजली देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है

Updated on: 07 Feb 2020, 11:45 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार भी अब दिल्ली सरकार की राह चलने पर विचार कर रही है. बात फ्री में बिजली की हो रही है. महाराष्ट्र सरकार आवासीय उपयोगकर्ताओं को फ्री में बिजली देने पर विचार कर रही है, जिसकी मासिक खपत 100 यूनिट है. इसके साथ ही किसानों और इंडस्ट्री को भी सस्ती बिजली देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. पावर मिनिस्टर नितिन राउत ने इस बात की जानकारी दी. 

महाराष्ट्र के पावर मिनिस्टर नितिन राउत ने कहा, 'हम उन निवासियों के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं, जिनका उपयोग प्रति माह 100 यूनिट है.'

नितिन राउत ने यह भी बताया कि उद्योग और कृषि उपयोग के लिए बिजली सस्ती करने पर भी विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:बड़ी खबर: होम लोन होगा सस्ता, SBI ने MCLR में की कटौती

बता दें कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली फ्री दे रही है. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी फ्री बिजली देना का मुद्दा उठा रहे हैं और इसे लेकर वोट मांग रहे हैं.