logo-image

खतरे में है लोकतंत्र, सड़क पर उतरे कांग्रेस, सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर किया वार

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सभी राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में सोनिया गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.

Updated on: 12 Sep 2019, 02:21 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सभी राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में सोनिया गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, 'आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर है, घाटा बढ़ रहा है. आर्थिक नुकसान से लोगों को ध्यान हटाने के लिए सरकार सिर्फ बदले की राजनीति करने में जुटी हुई है.'

सोनिया गांधी ने आगे कहा, 'लोकतंत्र खतरे में है. बेहद खतरनाक तरीके से जनादेश का दुरुपयोग किया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों और गांधी, पटेल, अंबेडकर जैसे नेताओं के सच्चे संदेशों का गलत इस्तेमाल कर वह अपना नापाक एजेंडा पूरा करना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बयान पर मारूति सुजूकी ने कह दी ये बड़ी बात

वहीं सोनिया गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी के पास एजेंडा होना चाहिए और केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना पर्याप्त नहीं है.'

बता दें कि बैठक में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता बैठक में मौजूद रहे.