logo-image

कांग्रेस मंत्री का विवादित बयान, 'पीएम नरेंद्र मोदी को जिंदा जलाने का समय आ गया'

कर्नाटक के पूर्व मंत्री टी बी जयचंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिर गए है.

Updated on: 09 Nov 2018, 09:25 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता टीबी जयचंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिर गए है. कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिनों का समय दीजिये या फिर जिंदा जला दीजिये. तुमकुरु में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता  टीबी जयचंद्र ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी के समय कहा था कि मुझे पचास दिन का समय दीजिये. नोटबंदी सफल न होने पर पीएम ने लोगों से उन्हें जिंदा जलाने के लिए कहा था. अब वह समय आ गया है.'

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस मंत्री के बयान को अपमानजनक और घृणित करार दिया. बीजेपी कर्नाटक यूनिट के अध्यक्ष बीएस येडड्युरप्पा ने कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा, 'यह बेहद अपमानजनक है. चौंकाने वाली बात यह है कि जयचंद्र से ऐसा घृणास्पद बयान आया है, जो कि हमारे राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.'

8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा किये हुए दो साल पूरे हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को उस समय चलन में रहे 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की थी. 

और पढ़ें: कर्नाटक टीपू जयंती: बीजेपी के विरोध-प्रदर्शन के बीच कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे CM कुमारस्वामी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

गुरूवार को नोटबंदी के दूसरी वर्षगांठ पर विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरक़ार पर जमकर निशाना साधा था. कांग्रेस ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा था कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार के फैसले की तीखी आलोचना की.

उन्होंने नोटबंदी को क्रूर षडयंत्र और आपराधिक वित्तीय घोटाला करार दिया. उल्लेखनीय है कि गोवा में नवंबर 2016 में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में अपील करते हुए कहा था कि नोटबंदी फैसले के कारण कुछ ताकतें उनके खिलाफ थी और उन्हें रहने नहीं देगी.