logo-image

आरएसएस मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली अग्रिम जमानत

राहुल गांधी के कथित बयान के खिलाफ आरएसएस के कार्यकर्ता ध्रुतीमान जोशी ने मुकदमा दर्ज कराया था.

Updated on: 04 Jul 2019, 11:48 AM

नई दिल्‍ली:

2017 में पत्रकार गौरी लंकेश हत्‍याकांड को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने के मामले में महाराष्‍ट्र की शिवड़ी कोर्ट ने राहुल गांधी को अग्रिम जमानत दे दी है. राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्‍होंने गौरी लंकेश मर्डर को बीजेपी और आएसएस की विचारधारा से जोड़ा था. राहुल गांधी के कथित बयान के खिलाफ आरएसएस के कार्यकर्ता ध्रुतीमान जोशी ने मुकदमा दर्ज कराया था.

सुनवाई के दौरान कोर्ट में राहुल गांधी ने खुद को बेकसूर बताया. कोर्ट ने 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर राहुल गांधी को अग्रिम जमानत दे दी. पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जमानत ली.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की अगुआई में पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा, संजय निरूपम अदालत में मौजूद रहे. इससे पहले जब राहुल गांधी कोर्ट में पेशी के लिए मुंबई पहुंचे तो एयरपोर्ट के बाहर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए. कार्यकर्ता 'राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगा रहे रहे थे.