logo-image

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्‍विजय सिंह ने क्‍यों कहा, मोदी जी हैं तो मुमकिन है!

उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा- नीरव मोदी की फाइल जल गई! फिर गोरखपुर की फाइल जल गयी ! अब राफेल की फाइल चोरी हो गयी ! कैसे मोदी जी?

Updated on: 08 Mar 2019, 08:13 AM

नई दिल्ली:

पुलवामा हमले को अपने ट्वीट के जरिए दुर्घटना बताने के बाद अब दिग्‍विजय सिंह ने राफेल की फाइल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इसके जरिए उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नारे 'मोदी है तो मुमकिन है' पर भी तंज कसा. उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा- नीरव मोदी की फाइल जल गई! फिर गोरखपुर की फाइल जल गयी ! अब राफेल की फाइल चोरी हो गयी ! कैसे मोदी जी? मोदीजी हैं तो मुमकिन है!

दिग्‍विजय सिंह आगे लिखते हैं- रक्षा मंत्रालय जैसे अति सुरक्षित स्थान से राफेल दस्तावेज गायब और 'विज्ञापन' चल रहा है- देश 'सुरक्षित' हाथों में है! राहुल जी ठीक ही कहते हैं- “चौकिदार चोर है.”

एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी राफेल की फाइलें चोरी होने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा- फाइलें गायब हो गईं, रोजगार गायब हो गया. चौकीदार के रहते चोरी हो गई. सरकार का काम ही गायब करना हो गया है. उन्‍होंने कहा- सरकार का नया नारा है 'गायब हो गया.'

यह भी पढ़ें : Lok sabha Election 2019 : इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी से मार ली बाजी

उन्‍होंने कहा- राफेल की फाइल में लिखा है कि प्रधानमंत्री समानांतर बातचीत कर रहे थे. यूपीए की डील के अनुसार, राफेल समय पर आता, लेकिन मोदी सरकार में राफेल आने में देरी हो रही है. राफेल आने में इसलिए देरी हो रही है कि अनिल अंबानी को इसका लाभ देना था.

राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री निगोशिएशन टीम के समानांतर बातचीत क्‍यों कर रहे थे. प्रधानमंत्री के साथ इस मुद्दे पर सबकी जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री स्‍वयं जांच क्‍यों नहीं कराते. प्रधानमंत्री ने इसलिए सीबीआई चीफ को आधी रात को हटाया. मैंने अरुण जेटली जी से कहा, आपलोग वैसे तो बड़ी-बड़ी बात बोलते हैं, तो जेपीसी जांच से क्‍यों भाग रहे हैं. अगर प्रधानमंत्री सच्‍चे हैं तो जांच से क्‍यों भाग रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता हरिप्रसाद का विवादित बयान, कहा- पीएम मोदी और इमरान में मैच फिक्सिंग

उन्‍होंने कहा- पूरी सरकार नरेंद्र मोदी को बचाने में लगी है. राहुल गांधी ने कहा- जिसने फाइलें चुराईं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन राफेल डील की जांच जरूर होनी चाहिए.