logo-image

कांग्रेस नेता दिगंबर कामत थाम सकते हैं बीजेपी का दामन, बन सकते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री !

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो की मानें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digambar Kamat) बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Updated on: 17 Mar 2019, 05:36 PM

नई दिल्ली:

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की खराब तबीयत के बीच बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल सकता है. गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो की मानें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digambar Kamat) बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लोबो ने कहा कि बीती रात बीजेपी विधायकों की बैठक में दिगंबर कामत को बीजेपी में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिगंबर कामत मुख्यमंत्री होंगे इसपर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

और पढ़ें: अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी कहा- BJP पूरे देश में 74 सीटों पर ही सिमट जाएगी

बता दें कि दिगंबर कामत 2005 में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2007 से 2012 तक राज्य की बागडो संभाली.

इसके साथ राज्य में कांग्रेस पार्टी के सरकार बनाने के दावों के बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने सभी विधायकों को गोवा नहीं छोड़ने को कहा है. गोवा बीजेपी महासचिव सदानंद तानावडे ने कहा कि शनिवार को हुई बैठक में सभी विधायकों को राज्य से बाहर नहीं जाने को कहा गया है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनाने के दावों पर राज्यपाल मृदुला सिन्हा को भेजे गए एक पत्र के बाद बीजेपी ने पणजी में पार्टी मुख्यालय में एक 'आपात बैठक' बुलाई थी.

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी ओडिशा से चुनाव लड़ सकते हैं नवीन पटनायक, कही ये बात

कांग्रेस ने शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र भेजकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल को संबोधित पत्र में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि पर्रिकर के नेतृत्ववाली सरकार अल्पमत में है और इसके विधायकों की संख्या और घट सकती है. उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की मांग की.