logo-image

कांग्रेस का पलटवार, कहा देश में अघोषित आपातकाल, कैबिनेट नहीं बस PMO लेता है सभी फैसले

आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के शासन में देश में 'अघोषित आपातकाल' लगा हुआ है। कांग्रेस ने हालांकि इस बात को माना कि 25 जून 1975 को देश में लगाया गया आपातकाल 'गलती' थी और इससे सबक लिया जाना चाहिए।

Updated on: 25 Jun 2017, 04:52 PM

highlights

  • आपातकाल पर मन की बात को लेकर पीएम मोदी पर कांग्रेस का पलटवार
  • कांग्रेस ने कहा देश में बीजेपी के शासन में लग चुका है अघोषित आपातकाल

नई दिल्ली:

आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के शासन में देश में 'अघोषित आपातकाल' लगा हुआ है। कांग्रेस ने हालांकि इस बात को माना कि 25 जून 1975 को देश में लगाया गया आपातकाल 'गलती' थी और इससे सबक लिया जाना चाहिए।

कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, 'प्रधानमंत्री आपातकाल को याद कर रहे हैं। हां हम भी आपातकाल को याद करते हैं। लेकिन हम उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि देश में अभी अघोषित आपातकाल लगा हुआ है।' उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री अतीत की गलतियों से सबक नहीं लेते हैं तो इतिहास को दुहराया जा सकता है।

वडक्कन ने कहा, 'हम स्वीकार करते हैं कि आपातकाल एक गलती थी। हमने इससे सबक लिया है। लेकिन हमें याद दिलाते हुए आपको भी अपने आप को सुधारना चाहिए। अगर आप इतिहास से सीखते नहीं है तो आप भी यही गलती करते हैं।' कांग्रेस नेता ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव रॉय के घर पर पड़े छापे का जिक्र करते हुए कहा कि देश फिलहाल 'अघोषित आपातकाल' में है और मीडिया का दमन किया जा रहा है।

मन की बात में PM बोले 25 जून की रात लोकतंत्र के लिए काली रात थी

वडक्कन ने कहा, 'मोदी के शासनकाल में मंत्रियों का समूह बस नाम तक सिमट कर रह गया है। कैबिनेट कोई फैसला नहीं लेती है बल्कि सारे फैसले प्रधानमंत्री कार्यालय में लिए जाते हैं।' उन्होंने कहा, 'सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की कोई बैठक नहीं होती और अभी तक यह नही बताया गया कि नोटबंदी के बाद सरकार के खजाने में कितनी रकम आई।'

कांग्रेस ने कहा कि डीएवीपी को विज्ञापन पाने वालों की सूची पर व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में भीड़ की तरफ से की जाने वाली हत्या और एंटी रोमियो स्क्वाड के कारनामों को लेकर चिंता जताई।

गौरतलब है कि मन की बात में आज प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए इसे 'काला दिन' करार दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

सुरक्षा बलों का 'ऑपरेशन प्रहार', मार गिराए एक दर्जन से अधिक नक्सली