logo-image

महाराष्ट्र विधानसभा: NCP-कांग्रेस का बराबर सीटों पर बंटवारा, अन्य दलों के लिए छोड़ी इतनी सीटें

NCP और कांग्रेस ने अन्य छोटे दलों के लिए बाकी सीटें दी हैं

Updated on: 16 Sep 2019, 06:18 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पार्टियों में गठबंधन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी के तहत कांग्रेस और एनसीपी में गठजोड़ को लेकर लगातार बैठक हो रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का एलान किया है. शरद पवार ने बताया कि आगामी महाराष्ट्र विधान सभा में एनसीपी कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों 125 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं. शेष 38 सीटें छोटे सहयोगियों को दी जाएंगी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चौहान ने बताया कि कांग्रेस और एनसीपी में सीटों को लेकर सहमति बन गई है. अशोक चौहान ने बताया था, 'हमने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ अच्छी चर्चा की. 70 प्रतिशत सीटों पर आपसी सहमति बन गई है. बाकियों को लेकर चर्चा चल रही है. आपको बता दें कि पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार चाहते थे कि उनकी पार्टी ज्यादा सीटें जीतकर आए ताकी सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद पर उनकी पार्टी की दावेदारी रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी अलग-अलग लड़ी थी, लेकिन 2009 के फॉर्मूले को देखें तो कांग्रेस ने 169 और एनसीपी ने 119 सीटों पर चुनाव लड़ा था.