logo-image

सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे पांच राज्यों के सीएम

नया रायपुर में 28 जनवरी को होने वाली इस अहम बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.

Updated on: 27 Jan 2020, 05:15 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के सेंट्रल जोनल काउंसिल की 22वीं बैठक की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है. नया रायपुर में 28 जनवरी को होने वाली इस अहम बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बतौर उपाध्यक्ष मेजबानी करेंगे. कार्यक्रम में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ दो मंत्री भी होंगें.

यह भी पढ़ें- बोडोलैंड विवाद पर लगेगा पूर्ण विराम, बोडो संगठनों और मोदी सरकार में समझौता

वहीं राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मुख्य सचिव के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे. सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक अंतिम बार 24 सितंबर, 2018 को लखनऊ में आयोजित की गई थी.