logo-image

भारतीय सीमा के पास चीनी सैनिकों ने किया टैंक का परीक्षण, और बढ़ सकता है तनाव

35 टन वजनी लाइट वेट बैटल टैंक का ट्रायल तिब्बत सीमा पर किया,कैलाश मानसरोवर जाने वाले रस्ते पर भी लगा दी है रोक

Updated on: 29 Jun 2017, 08:38 PM

नई दिल्ली:

सिक्किम में भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन तिब्बत में भारतीय बॉर्डर के पास टैंक ले आया है। बीजिंग में मीडिया से मुखातिब होते हुए पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता ने कहा कि हमने 35 टन वजनी लाइट वेट बैटल टैंक का परीक्षण तिब्बत सीमा पर किया है।

पीएलए के प्रवक्ता कर्नल लू किआन से मीडिया ने पूछा कि क्या टैंक का ट्रायल भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर किया जा रहा है? तो कर्नल किआन ने कहा, 'ये ट्रायल केवल तिब्बत की जमीन पर इस बैटल टैंक की क्षमता परखने के लिए किया जा रहा है। हमारी इस एक्सरसाइज का कोई और मकसद नहीं है और ना ही कोई देश हमारे निशाने पर है।'

ये भी पढ़ें: भूटान की चीन को चेतावनी अपने काम से काम रखो, सिक्किम के पास सड़क निर्माण रोकने को कहा

यह पहला मौका नहीं जब चीन ने ऐसी हरकत की है। इससे पहले चीन के सैनिकों ने जून के पहले हफ्ते में भारतीय सेना के 2 बंकर तोड़ दिए थे और हाल ही में भारत का एक पुराना बंकर बुलडोजर से गिरा दिया था। हाल ही में चीन ने भारतीय श्रद्धालुओं के नाथूला के रास्ते कैलाश मानसरोवर जाने पर भी रोक लगा दी है। उसने इसके पीछे बॉर्डर पर मौजूदा तनाव को वजह बताया।

(इनपुट्स PTI से)

ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा में खलल, चीन ने नाथूला-पास पर तीर्थयात्रियों को रोका