logo-image

केजरीवाल सरकार की तारीफ पर कांग्रेस में मचा घमासान, मिलिंद देवड़ा-अजय माकन आमने-सामने

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Devda) ने अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) की तारीफ की तो अजय माकन (Ajay Makan) सहित दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं ने निशाना साधा.

Updated on: 17 Feb 2020, 11:23 AM

दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Devda) ने दिल्ली में पिछले पांच साल में राजस्व दोगुना होने को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) की तारीफ की जिसके बाद अजय माकन (Ajay Makan) सहित दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं ने उन पर निशाना साधा. दरअसल, देवड़ा ने रविवार रात केजरीवाल के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'एक ऐसी जानकारी साझा कर रहा हूं जिससे कम लोग अवगत हैं.'

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के ऑर्डिनेंस फाड़ने से हिल गए थे मनमोहन सिंह, पूछा था- क्‍या मुझे इस्‍तीफा दे देना चाहिए?

देवड़ा ने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल में राजस्व को दोगुना कर दिया है और अब ये 60 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. दिल्ली अब भारत का आर्थिक रूप से सबसे सक्षम राज्य बन रहा है.' देवड़ा के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट भी किया.

उनकी टिप्पणी पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कड़ी आपत्ति जताई और कुछ आंकड़े रखते हुए कहा, 'भाई, अगर आपको कांग्रेस पार्टी छोड़नी है, तो छोड़ सकते हैं. इसके बाद आप आधा-अधूरे तथ्यों का प्रचार करें.'

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से चीन में मचा है त्राहिमाम पर भारत ने खोज लिया इसका इलाज

पूर्व विधायक अलका लांबा ने भी देवड़ा पर निशाना साधते हुए कहा, 'पहले पिताजी के नाम से पार्टी में आओ, फिर बैठे-बैठे टिकट पाओ, कांग्रेस की लहर में पहली बार में ही केंद्रीय मंत्री भी बन जाओ. जब अपने अपने दम पर लड़ने की बात आए तो हार जाओ, पार्टी में पद की लड़ाई लड़ो, फिर पार्टी को गलियाते हुए दूसरों के गुणगान में गिटार हाथ में लेकर बजाते रहो.'