logo-image

मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

किसानों की आय दोगुना करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने अब बड़ा कदम उठाने जा रही है

Updated on: 16 Oct 2019, 10:14 AM

नई दिल्ली:

देश की कृषि की जब भी कोई बात होती है तो उसमें केवल किसान भाइयों की बात ही होती है, उन महिलाओं को कोई याद नहीं करता जिनका भी कृषि में बड़ा योगदान रहता है. ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं को भी कृषि की मुख्यधारा में लाना चाहती है ताकी किसानों की आय दोगुना करने के लिए योगदान दे सकें.

इसके लिए कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से कुछ कदम भी उठाए जा रहे हैं. जैसे विभाग की विभिन्न प्रमुख लाभान्वित योजनाओं के तहत महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत निधि का निर्धारण और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के तहत महिला किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: PMC Bank : महिला खाताधारक ने की आत्‍महत्‍या, पुलिस ने बताया इस वजह से की खुदकुशी

इसके अलावा महिला किसान सश्कितकरण परियोजना भी शरू की जा रही है. जुलाई तक इस परियोजना के दायरे में 36 लसाख महिलाएं आ चुकी हैं. इस परियोजना का मकसद ये है कि कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को भी अफने अधिकार मिले और इसके लिए उन्हें सश्क्त बनाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तानी आतंकियों के खिलाफ इस साल का सबसे बड़ा ऑपरेशन चला रही है भारतीय सेना

बता दें, देश में महिला कृषक की संख्या 6.15 करोड़ है जो कुल किसानों का 42.67 प्रतिशत है. वहीं खेतिहर के रूप में कृषि में महिलाओं की भागीदारी 3.60 करोड़ है यानी 30.33 फीसदी.