बेंगलुरु:
एमनेस्टी इंटरनेशनल ग्रुप (Amensty International Group) पर CBI ने बेंगलुरु (Bengaluru) में छापा मारा. oreign Contribution Regulation Act (FCRA) विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन के मामले में टीम छापेमारी (Raid) कर रही है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ग्रुप पर नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी फंडिंग (Foreign Funding) हासिल करने का आरोप है. एमनेस्टी इंटरनेशनल एक गैर सरकारी संगठन (Non Government Organisation) है जो मानवाधिकार के लिए काम करता है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में हालात हो रहे सामान्य, हिरासत से नेताओं को रिहाई की समय सीमा नहीं :गृह मंत्रालय
Karnataka: Central Bureau of Investigation (CBI) team is conducting a raid on Amensty International Group in Bengaluru, in connection with violation of Foreign Contribution Regulation Act (FCRA). pic.twitter.com/NgANsQEm9V
— ANI (@ANI) November 15, 2019
वहीं दूसरी तरफ एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि बीते साल एमनेस्टी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जांच की थी. मानवाधिकार संगठन पर विदेशी चंदा नियमन के उल्लंघन के आरोपों को लेकर ईडी ने भी जांच की थी. सीबीआई के छापे के बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल ने प्रेस नोट जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को इमनेस्टी इंटरनेशनल ग्रुप के ऑफिस बेंगलुरु में छापेमारी की है. प्रेस नोट में सफाई देते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से उत्पीड़न का एक नया पैटर्न इमर्ज किया गया है. एमनेस्टी इंटरनेशनल हर वक्त मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ बोलता है और स्टैंड लेता है. एमनेस्टी हमेशा से भारत और अंतराराष्ट्रीय नियमों का पूरी तरह से पालन करता है. यह कार्रवाई उत्पीड़न के लिए गया है.
RELATED TAG: Amnesty International India, Cbi, Bengluru, Raid,
Live Scores & Results