logo-image

नोटबंदी के बाद महज 5 दिनों में मालाबार सहकारी बैंक में जमा हुए 169 करोड़ रुपये जब्त

नोटबंदी के बाद मात्र 5 दिनों में मालाबार सहकारी बैंक में जमा हुए 169 करोड़ रुपये

Updated on: 23 Dec 2016, 11:40 AM

highlights

  • केरल में मालाबर कोऑपरेटिव बैंक पर सीबीआई का छापा
  • नोटबंदी के बाद जमा हुए थे 169 रुपये के पुराने नोट
  • बैंक अधिकारियों ने किसी भी गड़बड़ी से किया इनकार

नई दिल्ली:

केरल के मल्लापुरम जिले के मालाबार सहकारी बैंक (MDCB) से सीबीआई ने 169 करोड़ रुपये जब्त किया है। इतनी बड़ी रकम 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के शुरुआती दिनों में जमा की गई थी।

सीबीआई ने बैंक से जमाकर्ताओं की डिटेल मांगी है। अभी तक बैंक के पास जमा कराने वालों की पूरी जानकारी नहीं है। अगर जांच में यह नकदी कालाधन साबित होता होता है तो यह सबसे बड़ी जब्ती होगी।

सीबीआई की प्राथमिक जांच में पता चला है कि 169 करोड़ रुपये 10 और 14 नवंबर को 54 ब्रांचों, 296 सहकारी सोसाइटी में जमा कराए गए थे। सभी ब्रांच एमडीसीबी के अंतर्गत आते हैं।

और पढ़ें: IT ने कोटक महिंद्रा बैंक के 9 फर्जी खातों से बरामद किए 39 करोड़ रुपये, बैंक ने दी सफाई

एमडीसीबी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। हालांकि बैंक अधिकारी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। एमडीसीबी के उपाध्यक्ष प्रदीप मेनन ने कहा, 'बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं है कि सभी खाताधारक जो पैसे जमा करा रहे हैं वह पैसा ग्राहक के पास कहां से आया। हम KYC नियम का पालन कर रहे हैं। हम जांच अधिकारियों को सभी जरूरी डिटेल देंगे।'

और पढ़ें: इनकम टैक्‍स रिटर्न नहीं भरने वाले 67 लाख लोगों की हुई पहचान, होगी कार्रवाई

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद 3185 करोड़ रु का कालाधन आया सामने, 86 करोड़ रु के नए नोट भी जब्त