logo-image

यूपी कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को राज्यपाल ने किया बर्खास्त, सीएम योगी ने की थी सिफारिश

इसके पहले सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था.

Updated on: 20 May 2019, 12:14 PM

highlights

  • यूपी कैबिनेट से ओपी राजभर बर्खास्त
  • सीएम योगी की सिफारिश पर राज्यपाल ने किया बर्खास्त
  • पार्टी लाइन के खिलाफ हो चुके थे ओपी

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिफारिश को स्वीकार करते हुए यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को यूपी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. इसके पहले सोमवार को सीएम योगी ने राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी. ओम प्रकाश सरकार में रहते हुए भी लगातार सरकार विरोधी बयान बाजियां किया करते थे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2019 में राजभर ने अपनी पार्टी के 25 कैंडिडेट पूर्वांचल की सीटों पर खड़े कर दिए थे.

सीएम ऑफिस मीडिया को बताया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक से ओम प्रकाश राजभर को यूपी कैबिनेट से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की सिफारिश की है. इसके पहले सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने ओमप्रकाश राजभर को यूपी कैबिनेट से बर्खास्त करने की सिफारिश की

आपको बता दें कि एक बार पहले भी ओम प्रकाश राजभर ने यूपी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था. आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर यूपी कैबिनेट के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री थे.

यह भी पढ़ें- Exit poll के बाद नतीजों में अगर बहुमत से चूका NDA तो इस फॉर्मूले पर काम कर रहा विपक्ष