logo-image

यूपी में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 की मौत, 40 घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए.

Updated on: 13 Jan 2019, 05:46 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश परिवहन बस कानपूर से प्रयागराज जा रही थी. बस श्रद्धालुओं से भरी थी. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह हुआ. श्रद्धालओं से भरी बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

इससे पहले 9 जनवरी को  बिहार के बक्सर जिले में अनियंत्रित पिकअप वैन और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई थी.  डेंघूडेरा गांव के तीन लोग एक बाइक से डुमरांव जा रहे थे तभी अतहर गांव के समीप महावीर चबूतरा के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए निकल गई.

और पढ़ें: हनी ट्रैप मामला: गिरफ्तार सेना का जवान कोर्ट में पेश, 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया 

इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.