logo-image

बसपा सुप्रीमो ने किया केंद्र सरकार पर हमला, कहा- सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही BJP

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा में कई स्थानों पर छापेमारी की

Updated on: 18 Jul 2019, 11:04 PM

highlights

  • मायावती ने ट्विटर से BJP पर बोला हमला
  • सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही BJP-BSP सुप्रीमो
  • मायावती के भाई पर सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीटर पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा है, 'बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है. लेकिन इससे बीएसपी डरने व झुकने वाली नहीं है.' बसपा सुप्रीमों इतने पर ही चुप नहीं हुईं उन्होंने साल 2003 में केंद्र की बीजेपी सत्ता की याद दिलाते हुए कहा इस पार्टी ने तब भी ऐसी ही घिनौनी हरकत की थी जब साल 2003 में सीबीआई के जरिए हमारे विरोध में कार्रवाई की थी.

बसपा सुप्रीमो ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद मा. सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला.'

यह भी पढ़ें- फेसबुक, गूगल जैसी डिजिटल कंपनियों पर कर लगाने पर जी-7 वित्त मंत्री सहमत: फ्रांस

                                    

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना को और ताकतवर बनाएगा राफेलः रक्षा मंत्रालय

आपको बता दें कि आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा में कई स्थानों पर छापेमारी की लोकसभा चुनाव के बाद हुई यह कार्रवाई मायावती के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने हाल में ही आनंद को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा उन्होंने आनंद के बेटे आकाश को भी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आयकर विभाग ने गुरुवार 18 जुलाई को यूपी के नोएडा में यह कार्रवाई की.