logo-image

पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को रोकने के लिए BSF खरीदेगा एंटी ड्रोन सिस्टम, बाज की होगी नजर

पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को मार गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदन का फैसला किया है. एंटी ड्रोन में 360 डिग्री निगरानी क्षमता होगी.

Updated on: 14 Oct 2019, 04:53 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को मार गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदन का फैसला किया है. एंटी ड्रोन में 360 डिग्री निगरानी क्षमता होगी. सिस्टम में जीपीएस जैमिंग सिस्टम भी होगा और सभी प्रकार के ड्रोन का पता लगाने में सक्षम होगा. यह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की घुसपैठ से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा.

एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने का फैसला इस महीने बीएसएफ की मीटिंग के दौरान लिया गया. अब इसको लेकर टेंडर जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें:बालाकोट में फिर सक्रिय हुआ जैश-ए-मोहम्मद, 40-50 आत्मघाती हमलावर ले रहे हैं ट्रेनिंग

बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने के लिए भारतीय सीमा में लगातार ड्रोन भेज रहा है. जिसे देखते हुए मोदी सरकार ने पाकिस्तान से सटे इलाकों में भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी दे दी है. अगर अब सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन 1000 फुट की ऊंचाई पर उड़ता दिखता है, तो भारतीय सुरक्षा बल उसको मार गिरा देंगे.