logo-image

पश्चिम बंगाल में NRC पर गरजे गृहमंत्री अमित शाह, जानिए 10 बड़ी बातें

अमित शाह ने इसी मंच से एक बार फिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उस नारे को दोहराते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है.

Updated on: 02 Oct 2019, 06:22 AM

नई दिल्ली:

गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में एनआरसी (NRC) जागरूकता कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article) को हटाने की अवाज सबसे पहले पश्चिम बंगाल से ही उठी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukhearjea) ने यहीं से एक देश, एक संविधान का नारा दिया था. अमित शाह ने इसी मंच से एक बार फिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उस नारे को दोहराते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है. शाह ने जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 'मैं आपको आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे. आइये आपको बताते हैं शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें.

  • अमित शाह ने कहा, 'एक-एक शरणार्थी को भारत का प्रधानमंत्री बनने का अधिकार मिलेगा. सभी शरणार्थियों को वोट देने का अधिकार मिलेगा.' किसी भी घुसपैठी को देश में रहने नहीं दिया जाएगा. एक-एक घुसपैठी को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.- अमित शाह
  • श्यामा प्रसाद की शहादत के बाद कांग्रेस को लगा कि मामला अब समाप्त हो गया, लेकिन उन्हें पता नहीं कि हम बीजेपी वाले हैं किसी चीज को पकड़ते हैं तो फिर उसे छोड़ते नहीं हैं. आपने इस बार बीजेपी सरकार बनाई और हमने एक ही झटके में 370 को उखाड़कर फेंक दिया. - अमित शाह
  • भारतीय जनता पार्टी सरकार एनआरसी के पहले सिटिजन अमेंडमेंट बिल लाने वाली है, इस बिल के तहत भारत में जितने भी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई शरणार्थी आए हैं उन्हें हमेशा के लिए भारत की नागरिकता दी जाने वाली है. - अमित शाह
  • मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील करता हूं कि वे हर बंगाली तक पहुंचें और उन्हें नागरिकता संशोधन विधेयक और NRC समझाएं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसे राज्य में लागू किया जाए, और सभी घुसपैठियों को उनके सही स्थान पर वापस भेज दिया जाए. - अमित शाह
  • मैं ममता दी और टीएमसी सरकार से कहना चाहता हूं कि आप हमें जितना चाहें रोक सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व को न केवल भारत ने स्वीकार किया है, इसे दुनिया और बंगाल ने भी स्वीकार किया है- अमित शाह
  • पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों सहित भारत के हर गरीब को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया है. लेकिन ममता दी आयुष्मान भारत को पश्चिम बंगाल के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं: अमित शाह
  • मोदी जी की लोकप्रियता के डर से ममता दीदी बंगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देती. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप चाहे कितना ही रोकने की कोशिश कर लो, लेकिन मोदी जी का नेतृत्व देश के साथ पूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया है: अमित शाह
  • विभाजन के दौरान दवाओं का उत्पादन 70% था, और यह आज घटकर 6% से नीचे आ गया है. बैंक जमा 22% थे, लेकिन आज, यह सिर्फ 6.3% है. क्या हमारा सपना सोनार बांग्ला का था? - अमित शाह
  • पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक है. एक समय था जब बंगाल से सबसे अच्छा साहित्य आ रहा था. एक समय था जब बंगाल से सबसे अच्छा संगीत आता था. एक समय था जब सबसे अधिक वैज्ञानिक बंगाल से थे. - अमित शाह
  • पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक है. एक समय था जब बंगाल से सबसे अच्छा साहित्य आ रहा था. एक समय था जब बंगाल से सबसे अच्छा संगीत आता था. एक समय था जब सबसे अधिक वैज्ञानिक बंगाल से थे. - अमित शाह