logo-image

पीएम मोदी का 'सपना' पूरा करने उतरे MPs, संसद में हेमा मालिनी समेत इन सांसदों ने लगाई झाड़ू

बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी समेत कई बीजेपी नेता हाथ में झाड़ू लेकर संसद परिसर को साफ करने के लिए उतरे.

Updated on: 13 Jul 2019, 05:26 PM

highlights

  • बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में लगाई झाड़ू
  • हेमा मालिनी और अऩुराग ठाकुर समेत कई सासंदों ने संसद परिसर को किया साफ
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अगुआई में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान संसद तक पहुंच गया है. शनिवार को एक तस्वीर सामने आई, जिसमें बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी समेत कई बीजेपी नेता हाथ में झाड़ू लेकर संसद परिसर को साफ करने के लिए उतरे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुआई में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में कई बीजेपी सांसद में सफाई करते नजर आए. जिसमें मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी शामिल थी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी वीडियो में झाड़ू लगाते नजर आए. वो बेहद ही सधे तरीके से झाड़ू लगा रहे हैं. 

मीडिया से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि ये अत्यंत ही सराहनीय कदम है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संसद परिसर में 'स्वच्छ भारत अभियान' को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल की.

और पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिका दौरे के दौरान प्रवासियों की रैली में हिस्सा लेंगे

इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं मथुरा में जाकर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाऊंगी. हम सबको सफाई पर ध्यान देना चाहिए.  संसद में सांसदों द्वारा झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.