logo-image

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, गौतम गंभीर ने दिखाई असली औकात

गंभीर ने कहा कि जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में शांति और सौहार्द को लेकर महासभा को संबोधित किया तो वहीं इमरान खान परमाणु ने विश्व मंच से भारत को परमाणु हमले की धमकी दे डाली.

Updated on: 28 Sep 2019, 11:29 PM

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. क्रिकेटर ने राजनेता बने गौतम गंभीर ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर इमरान के भाषण पर उनकी आलोचना करते हुए उन्हें पाकिस्तानी सेना की कठपुतली बताया है. गंभीर ने कहा कि जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में शांति और सौहार्द को लेकर महासभा को संबोधित किया तो वहीं इमरान खान परमाणु ने विश्व मंच से भारत को परमाणु हमले की धमकी दे डाली.

ये भी पढ़ें- क्या सच में संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन ने दिया ये शानदार जवाब

बीजेपी सांसद ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''प्रत्येक देश को 15 मिनट का समय दिया गया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 15 मिनट के समय में जहां अपने चरित्र और बुद्धि का परिचय देते हुए शांति और विकास के बारे में बात की तो वहीं पाकिस्तानी सेना के कठपुतली इमरान खान ने परमाणु हमले की धमकी दी. ये वही शख्स है जो कश्मीर में शांति की स्थापना करने की बातें करता है.''

ये भी पढ़ें- कोरिया ओपन बैडमिंटन: सेमीफाइनल में विश्व नं. 1 केंटो मोमोटा से हारकर बाहर हुए परुपल्ली कश्यप

बताते चलें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू हटाने के बाद वहां बड़े पैमाने पर खून-खराबा होगा. इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए अपने भाषण में कहा, ''मैं सोचता हूं कि मैं कश्मीर में होता और 55 दिनों से बंद होता, तो मैं भी बंदूक उठा लेता. आप ऐसा करके लोगों को कट्टर बना रहे हैं. मैं फिर कहना चाहता हूं कि यह बहुत मुश्किल समय है. इससे पहले कि परमाणु युद्ध हो, संयुक्त राष्ट्र की कुछ करने की जिम्मेदारी है. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं. अगर दो देशों के बीच युद्ध हुआ तो कुछ भी हो सकता है.''