logo-image

भाजपा सांसद ने अरुणाचल के लोगों को नत्थी वीजा का मुद्दा चीन के साथ उठाने की मांग की

तापिर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ‘नत्थी’ (स्टेप्ल्ड) वीजा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करता है, ऐसे में खेल और शिक्षा शिष्टमंडल के साथ वे उस देश 'चीन' में नहीं जा पाते हैं.

Updated on: 19 Jul 2019, 06:07 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी सांसद तापिर गाव ने अरूणाचल प्रदेश से चीन जाने वाले लोगों को नत्थी वीजा दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करते हैं कि वे इस मुद्दे पर चीन के साथ चर्चा करें और इस समस्या का समाधान निकाला जाए. तापिर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ‘नत्थी’ (स्टेप्ल्ड) वीजा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करता है, ऐसे में खेल और शिक्षा शिष्टमंडल के साथ वे उस देश 'चीन' में नहीं जा पाते हैं.

उन्होंने अरूणाचल के लोगों से दोयम दर्जे के नागरिक का व्यवहार किये जाने की बात कही . उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया वह इस मुद्दे पर चीन के साथ चर्चा करें और इस समस्या का समाधान करें. भाजपा सदस्य लाकेट चटर्जी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में चल रहे ज्यादातर मदरसे अवैध हैं और इन्हें बाहर से अवैध रूप से पैसा मिल रहा है . उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार तुष्टीकरण में लगी हुई है.

आईयूएमएल के के नावस कनी ने मुसलमानों को प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि एनआईए को असीम शक्तियां दे दी गई है और इसका दुरूपयोग हो रहा है.